मेरे चुनावी एजेंडे की सबसे बड़ी प्राथमिकता, साफ पीने का पानी मिले और दूर हो सीवर की समस्या। प्रदीप राणा
Citymirrors-news-हरियाणा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एनआईटी विधानसभा में निर्दलीय उम्मीदवार प्रदीप राणा ने डोर-टू डोर चुनाव प्रचार किया। जिसमें गोछी, सेक्टर 56 सेक्टर 55 झाड़सेतली सहित दर्जनभर इलाके मे चुनाव प्रचार किया। और लोगों से आहवान किया की 30/09/2019 को नामांकन भरने का दिन निर्धारित किया गया है जिसको लेकर सुबह 8:00 बजे कार्यालय से एक विशाल रैली एनआईटी विधानसभा में घूमते हुए बड़खल उपमंडल कार्य पर पहुंचेगी । इसमें अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे।
शाम को जवाहर कॉलोनी के एक चुनावी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार प्रदीप राणा जब लोगों को संबोधित कर ही रहे थे।की तभी काफी संख्या में बैठी महिलाओं में से एक महिला खड़े होकर कहने लगी की पिछले कई सालों से इस विधानसभा में हर बार चुनावों में नेता लोक लुभावन वादा करके चले जाते हैं । उसके बाद 5 साल तक फिर जनता को धक्के खाने पड़ते हैं इस पर प्रदीप राणा ने कहा कि पहली बात वह नेता नहीं है ।बल्कि सेवादार है और वह पहले से ही सेक्टर- 55 में आरडब्ल्यूए के प्रधान पद पर रहते हुए और समाजिक कार्यों से लोगों की सेवा करते रहें है। उन्होंने कहा कि कभी उनके मन में विचार भी नहीं आया कि नेता बनना है और चुनाव लड़ना है। लेकिन जब देखा कि बगैर सरकारी तंत्र के कुछ भी काम नहीं हो सकता तो उन्होंने और उनके समर्थकों ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया और उनके पास भगवान का दिया हुआ सब कुछ है। उन्हें किसी भी चीज की कमी नहीं है । लेकिन आज के समय मैं जिन नेताओं ने राजनीति को कमाने का जरिया बना रखा है और एनआइटी विधानसभा को बैंक मानकर लूटने का अड्डा बना रखा है। प्रदीप राणा अब ऐसा नही होने देंंगा। उन्होंने खड़ी महिला से बोला कि बहन इसमें आपकी गलती नहीं है। जो चुने हुए प्रतिनिधि जनता के विश्वास के साथ धोखा करते हैं उनके मान सम्मान और सुख दुःख ख्याल नहीं रख सकते है। तो जनता की पीड़ा ऐसे ही निकल कर बाहर आ जााती है । निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रदीप राणा ने जवाहर कॉलोनी के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एनआईटी विधानसभा को हम 4 हिस्से में बांट कर चलेंगे। और चारो हिस्सों में कई प्रदीप राणा होंगे जो कि अपने क्षेत्र की समस्याओं को मुझ तक पहुंचाएंगे। हम हर गलियों में पानी निकासी के लिए एक प्लान तैयार करेंगे। यहाँ जो पानी टैंकर माफिया घूमते हैं ना इसको बंद करेंगे रेनीवेल का पानी जो अब तक यहां पहुंचा ही नहीं है उसको विधानसभा में लाने का काम करेंगे। सफाई अभियान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उसके लिए हमारी टीम बनेेंगी। और उस टीम के सदस्य विधानसभा के लोग ही होंगे । जो लोगों को जागरूक करने का काम करेंंगे। अपना विधानसभा स्वच्छ विधानसभा का नारा दिया जाएगा। दोस्तों मेरा एक ही सपना है जिसे में पूरा करना चाहता हूं अगर आप लोग मेरे साथ हैं तो मुझे इतनी अधिक मतों से जीता दीजिए। कि हरियाणा में जिसकी भी सरकार बने। वो एनआईटी विधानसभा के विकास के काम को रोकने की हिम्मत ना कर सके। अगर आप मुझे मजबूत करेंगे तो मैं आप को मजबूत करूँगा। सबसे पहले जो दो काम करने हैं एक सीवर की समस्या को खत्म करना और साफ पीने का पानी लोगों को देना। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर लोगों को साफ पीने का पानी मिल जाए और बारिश के टाइम जो यहां पर सबसे ज्यादा पानी भरता है उस नरक से छुटकारा मिल जाए तो बताइए कितना सुख मिल जाएगा। यह हमारे चुनावी एजेंडे की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। क्योंकि मैं भी यही का बाशिंदा हूं मैंने इस पीड़ा को सहा है। चुनाव में नहीं लड़ रहा हूं बल्कि आप सब लड़ रहे इस मौके पर निर्दलीय उम्मीदवार प्रदीप राणा का लोगों ने जोरदार फूलों से और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया और जमकर नारे लगाए।