मोदी ने किया सच्चे मन से ओबीसी समाज का उत्थान : नायब सिंह सैनी
भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा सामाजिक न्याय पखवाड़ा सप्ताह के तहत आज घर घर चलो, गांव गांव चलो कार्यक्रम ओबीसी मोर्चा फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष श्री भगवान सिंह जी की अध्यक्षता में डबुआ मंडल में संपन्न हुआ । मुख्य अतिथि, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी जी ने जनता के साथ अपने संबोधन में कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसी ने यदि सच्चे मन से ओबीसी समाज के उत्थान का काम किया है तो वह मोदी सरकार ने किया है। चाहे वो केंद्रीय मंत्रिमंडल में 27 ओबीसी समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व देना हो या फिर ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देना हो या फिर ओबीसी आयोग के चेयरमैन को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देना हो । केंद्रीय विद्यालय से लेकर नीट परीक्षा में ओबीसी समाज को 27% आरक्षण देने का काम मोदी सरकार ने किया है। साथ ही उन्होंने जनता को याद दिलाया की कैसे कांग्रेस जैसी पार्टी ने ओबीसी आयोग का विरोध किया था और कैसे विपक्षियों ने ओबीसी वर्ग को कैसे सिर्फ वोट बैंक बनाये रखने के लिए ओबीसी को उनके अधिकारों से वंचित रखा|
सांसद नायब सिंह सैनी जी ने घर घर जाकर जनता से संवाद किया और देश व प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार मुक्त सर्वांगीण विकाश के बारे बताया।
कई ओबीसी समाज के प्रतिनिधियों तथा समाज के वरिष्ठ लोगो से सांसद साहब को विश्वास दिलाया कि ओबीसी समाज प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करता और हम उन्हें विश्वास दिलाते है की आने वाले 2024 में ओबीसी समाज उन्हें और ज्यादा बड़े बहुमत से एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे। सांसद नायब सिंह सैनी जी ने ओबीसी समाज के सभी कार्यकर्ताओं तथा प्रतिनिधियों का आह्वाहन किया कि अगले एक साल केंद्र सरकार के अच्छे कार्यों को लेकर जनता के बीच में जाना चाहिए और लोगो को बताना चाहिए कि 2014 के बाद देश के हर वर्ग का विकास करने का काम मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा है।
इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी श्री प्रमोद पहलवान जी , भाजपा अनुशासन समिति की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नीरा तोमर जी , ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री श्री रामेश्वर प्रजापति जी , जिला विस्तारक श्री मंजीत सिंह जांगड़ा जी , वरिष्ठ नेता श्री राजकुमार बोरा जी , वरिष्ठ नेता श्री वजीर सिंह डागर जी , ओबीसी मोर्चा के जिला प्रभारी श्री हरेंद्र बढ़ाना जी , ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री श्री मनोज बालियान जी , श्री प्रवीण चौधरी जी , ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री तेज सिंह सैनी जी , श्री रिछपाल सैनी जी , श्री लक्ष्मण यादव जी , श्री सुनील पंचाल जी , ओबीसी मोर्चा के जिला सचिव श्री विकास कश्यप जी , श्री कृष्ण कुमार जी , श्री मनोज नागर जी , ओबीसी मोर्चा के मीडिया प्रभारी श्री पवन सैनी जी , आईटी प्रभारी श्री जय नारायण जी , जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री राजू सिंह जी ,श्री बाबूलाल जी , श्री नरेश नंबरदार जी , श्री सुदर्शन कुमार जी , मंडल अध्यक्ष श्री रमेश जांगड़ा जी , श्री लाखन सिंह लोधी जी , श्री बलवीर जी , श्री नंदकिशोर वर्मा जी , श्री जितेश प्रजापति जी , श्री मोहित जी , श्री चांदी राम जांगड़ा जी , डबुआ मंडल के महामंत्री श्री राजकुमार यादव जी , श्री दिनेश राघव जी , मंडल उपाध्यक्ष श्री जगदीश सिंह जी , श्रीमती सुलेखा जी , श्रीमती लता जी , नगला मंडल के उपाध्यक्ष श्री रमेश धीमान जी , मंडल सचिव श्री ओम प्रकाश यादव , श्रीमती पुष्प लता जी , कोषाध्यक्ष श्री अरुण त्यागी जी , डबुआ मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती गीता शर्मा जी , महिला मोर्चा की महामंत्री श्रीमती मनीषा चौधरी जी , उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता महेश्वरी जी , डबुआ मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री दीपक यादव जी , महामंत्री श्री साहिल भाटिया जी , उपाध्यक्ष श्री सुशील पुनिया जी , सचिव श्री जुगनू जी , किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री आनंद सिंह जी , श्री अभिषेक मिश्रा जी , सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जी , श्री गजे सिंह जी , श्री कमल सेन जी ,डॉक्टर सुनील सेन जी, श्री महेश सेन जी , श्री सागर सेन जी , लोधी समाज के अध्यक्ष श्री रूप सिंह लोधी जी , सैनी समाज के अध्यक्ष श्री सुभाष सैनी जी , गढ़वाल सभा से श्री सुरेंद्र रावत जी , व्यापार मंडल से श्री छत्रपाल गुप्ता जी , श्री मोहन जी , श्री महावीर जैन जी , श्री विनोद गुप्ता जी, नवप्रयास सेवा संगठन के प्रधान श्री रमेश जोशी जी , श्री महेश बृजवासी जी , समाजसेवी श्री जितेंद्र राठी जी , श्री निरंजन ठाकुर जी , श्री वीर जी , श्री राम वीर चौधरी जी , श्री राम कुमार शर्मा जी , श्री मांगेराम सैनी जी , श्री दिनेश जी , श्री रवि जी , श्री सत्यनारायण यादव जी , श्री सुभाष यादव जी , श्री कृष्ण चौधरी जी , श्री पप्पू गोयल जी , श्री प्रमोद सोनी जी , श्रीमती संतोष जी , श्री सुदेश टेलर जी एवं सभी वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्ता बंधुओं व सभी वरिष्ठ समाजसेवी द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।