मोदी-शाह के नेतृत्व में देश उन्नति की राह पर अग्रसर : अवतार भड़ाना
CITYMIRRORS-NEWS-उत्तरप्रदेश के मीरापुर से भाजपा विधायक एवं भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अवतार सिंह भड़ाना ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में देश उन्नति की राह पर अग्रसर है। यही कारण है कि आज भारत वर्ष ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हिंदुस्तान का डंका बज रहा है। भड़ाना बीती देर सायं तिगांव के सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोति डे-नाईट हरियाणा स्टाईल कबड्डी टूर्नामैंट का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में प्रदेश के उद्योगमंत्री विपुल गोयल, तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे राजेश नागर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यशपाल नागर, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जे.पी.नागर विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद थे। समारोह में आयोजन समिति व तिगांव क्षेत्र की सरदारी द्वारा सभी अतिथियों का पगड़ी बांधकर इलाके की ओर से सम्मानित किया गया। भाजपा विधायक एवं फरीदाबाद के पूर्व सांसद अवतार भड़ाना ने कहा कि मोदी की नीतियों का अनुरुप ही हरियाणा में मनोहर सरकार जनता की भलाई के कार्याे को प्रमुखता से हल करने में लगी हुई है वहीं उन्होंने फरीदाबाद के जनप्रतिनिधियों के कार्याे की तारीफ तो की लेकिन उन्हें सलाह भी दी कि अब समय आ गया है कि वे जनता के बीच में जाकर लोगों के हितार्थ कार्य करें क्योंकि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एक ही नीति मंत्री और विधायक कार्यालय में न बैठकर बल्कि बूथ पर जाकर जनता के भलाई के लिए जुटना होगा। उन्होंने कहा कि वह फरीदाबाद से तीन बार सांसद रहे है इसलिए यहां के चप्पे-चप्पे से वाकिफ है तथा उनका भी प्रयास होगा कि सरकार के समक्ष फरीदाबाद के विकास को प्रमुखता से रखा जाए। हरियाणा स्टाइल कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल शनिवार देररात 11.40 बजे समाप्त हुआ। इसमें दयालपुर व बहरौला की टीमें संयुक्त रुप से विजेता घोषित करनी पड़ी। देररात की वजह से दर्शक मैंदान के अंदर घुस आए थे। उधर मैचे के हाफ तक दोनों टीमों के बराबर अंक थे। इसलिए फाइनल इनामी रािश दोनों टीमों में बराबर बांट दी गई। टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी करतार पहलवान, राष्ट्रीय खिलाड़ी जितेंद्र चंदेलिया, बबली पहलवान, सुनील नागर, बलराज मास्टर, क्षत्री गोल्ड जिम के संचालक प्रमोद नागर के अनुसार गांव में पहली बार डे नाइट कबड्डी टूर्नामेंट कराया गया है। इसमें हरियाणा, दिल्ली व यूपी की 40 टीमेंा ने भाग लिया था। इनके बीच मैच शनिवार दोपहर को शुरु हो गए थे जो देररात तक चले। मौके पर काफी पुलिसबल का भी इंतजाम किया हुआ था ताकि दर्शक मैदान के अंदर प्रवेश न करें। मैच के रेफरी के रूप में बिल्लू पहलवान, रघुराज नागर सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उधर गांव से कंवरलाल नागर खलीफा, रामसिंह नेता, गिर्राज शर्मा, सुरजीत अधाना, सतबीर नागर, मास्टर धर्मबीर नागर, प्रधान अजीत नागर, संतराम शास्त्री, अमन नागर, विक्रम नागर, बिल्लू पहलवान, विनोद भारद्वाज, सुनील नागर, जयराज नागर, परशराम अधाना सहित अन्य मौजूद थे। इस मौके पर विपुल गोयल ने खिलाडिय़ों के उत्साहबर्धन के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की।