मोहना मार्ग पंजाबी धर्मशाला के द्वार पर खोले गए शराब के ठेके के विरोध में लोगों ने जमकर की नारेबाजी
CITYMIRRORS-NEWS-मोहना मार्ग पंजाबी धर्मशाला के द्वार पर खोले गए शराब के ठेके के विरोध में लोगों ने नारेबाजी की और ट्रैफिक जाम कर दिया। मौके पर थाना शहर प्रभारी योगवेंद्र सिंह और विधायक के भाई टिपरचंद शर्मा पहुंचे। उमस भरी गर्मी में लोगों को करीब आधे घंटे तक जाम का सामना करना पड़ा। ठेके के विरोध में महिलाओं और युवाओं ने जमकर नारेबाजी की। विधायक के भाई ने जब ठेके को बंद कराने का आश्वासन दे दिया, तब जाम खोला गया। विधायक मूलचंद शर्मा ने ठेके का मामला जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में भी उठाया।बता दें कि पहले शराब का ठेका यादव कॉलोनी के पास खोला जा रहा था। पंजाबी धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय जुनेजा ने ठेके का विरोध करते हुए कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए पंजाबी बिरादरी यहां शराब का ठेका खुलने नहीं देगा । अजय जुनेजा ने कहा कि ठेके का पंजाबी मोहल्ले के लोग कई दिनों से विरोध कर रहे हैं। पंजाबी धर्मशाला में आए दिन शादी समारोह होते रहते है। वहीं नजदीक उदासीन आश्रम मंदिर है, जहां पर धार्मिक कार्यक्रम होते हैं और महिलाएं पूजा-अर्चना करती हैं। हमने ठेके को सोमवार तक बंद करने का समय दिया था। लोगों ने ठेका बंद नहीं किया तो फिर पंजाबी मोहल्ले के लोग पंजाबी धर्मशाला में एकत्रित हुए। मौके पर प्रमुख रूप से पंजाबी धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय जुनेजा, कुलदीप उर्फ बंशी मेहता, प्रेम खट्टर, अनिल दुआ, राजकुमार शर्मा, शिव अरोड़ा, अमित मदान, सुनीता सांगवान, मदन लाल अरोड़ा, सुभाष वर्मा, विरेंद्र मनचंदा, विनोद मदान, राजेंद्र बरेजा, सतीश हंस, काले गेरा, सतीश कुकरेजा आदि शामिल थे। इन लोगों ने शराब के ठेके के सामने आकर ठेके को बंद कराने का प्रयास किया तो ठेकेदार के कर्मचारियों ने शटर बंद करने से मना कर दिया। इसके बाद इन लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी और ट्रैफिक जाम कर दिया। जाम दोनों तरफ एक-एक किलोमीटर तक लग गया। जाम की खबर सुनकर मौके पर थाना शहर प्रभारी योगवेंद्र, आदर्श नगर चौकी प्रभारी सुरेंद्र यादव, महाराजा अग्रसेन चौकी प्रभारी सत्यभान अपनी-अपनी टीम के साथ पहुंच गए। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम को खुलवा दिया।