म्यांमार सीमा से अंतरर्राष्ट्रीय गिरोह के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
CITYMIRRORS-NEWS-क्राईम ब्रांच सै0 30 नें म्यांमार सीमा से अंतरर्राष्ट्रीय गिरोह के दो आरोपियों को गिरफतार कर धोखे से चोरी की गई करेटा कार बरामद की। पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरेशी के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 30 निरीक्षक सतेंद्र व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए धोखे से चोरी कर भागे करेटा कार के चोरों को म्यांमार सीमा से गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।पकडे गए आरोपियों का विवरण:-
1. सुशांत सहा उर्फ मोटू पुत्र गौर साहा निवासी गांव टैगोर नगर शक्ति फार्म जिला उद्यम सिंह नगर उतराखंड़। 2. नीरज शर्मा पुत्र अमरपाल निवासी गांव टैगोर नगर शक्ति फार्म जिला उद्यम सिंह नगर उतराखंड़।प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक सतेंद्र ने बताया कि उपरोक्त आरोपी किसी भी कार एजेन्सी में जाकर वहाँ से गाड़ी की चाबी चुरा लेते है और फिर रात के समय उसी गाड़ी को चुरा लेते है। गाड़ी चुराकर ये लोग उसे आसाम के रास्ते मणिपुर ले जाते है। और वहाँ पर अपने साथियों की मदद से गाड़ी के चेसिस नम्बर और मदहपदम नम्बर बदलकर व फर्जी कागजात तैयार करके वहाँ से पड़ोसी मुल्क म्यांमार में बेच देते है। इससे पहले भी दिल्ली से कई गाडिय़ाँ चोरी करके म्यांमार बेच चुके है। आरोपियों से चोरी की हुई क्रेटा कार बरामद की जा चुकी है।