यस बैंक पर आए संकट से करोड़ों ग्राहकों को परेशानी,फरीदाबाद के विभिन्न यस बैंक के एटीएम पर पैसे निकालने के लिये लगी लोगो की लंबी लाइन।
Citymirrors-news-देश के बड़े बैंकों में से एक यस बैंक पर आए संकट से करोड़ों ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फरीदाबाद के विभिन्न यस बैंकों के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है एटीएम से पैसे निकालने के लिए लोग लंबी लंबी लाइन में लगे हुए हैं इस समय हम लोग जो नजारा देख रहे हैं यह सेक्टर 16 हुड्डा मार्केट का है ऐसा ही हाल नीलम बाटा रोड यस बैंक एटीएम के बाहर भी लंबी लाइन लगी हुई है लोग अपना काम धंधा छोड़कर भूखे प्यासे लाइन में लगे हुए हैं इसके अलावा अन्य एटीएम यस बैंक के जो हैं वह बंद पड़े हुए हैं गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से यस बैंक के संकट को देखते हुए निकासी पर एक लिमिट तय कर दी गई है. अगले एक महीने तक लोग सिर्फ 50 हजार रुपये ही अपने खाते से निकाल पाएंगे. जिसके बाद लोगों में हलचल का माहौल है. दिल्ली एनसीआर से लेकर मुंबई, हैदराबाद और अहमदाबाद तक एटीएम के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई है.
फरीदाबाद में येस बैंक की फोर्ट ब्रांच के पास शुक्रवार सुबह से ही भीड़ लगने शुरू हो गई. यहां लोग बैंक की ब्रांच, एटीएम से पैसे निकालने आए हैं. हालांकि, इस दौरान लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि एक व्यक्ति पूरे महीने में सिर्फ 50 हजार रुपये ही निकाल सकता है.
हालांकि, बैंक की ओर से ग्राहकों को बताया जा रहा है कि ये हालात सिर्फ 3 अप्रैल तक ही रहेंगे, बाकी हालात सुधारने की कोशिशें जारी हैं.