युवक ने प्रेमिका की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, बचाने आएं पिता को भी किया घायल।
Citymirrors-news-पलवल के एक गांव जोदपुर में एक युवक ने रविवार देर रात प्रेमिका को अपने घर बुलाकर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। और जब पिता किशन सिंह ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसे भी घायल कर दिया। घायल पिता किसी तरह से युवती को लेकर सदर थाने पहुंचा, लेकिन वहां पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद खून से लथपथ आरोपी का पिता युवती को लेकर किसी तरह जिला नागरिक अस्पताल पहुंचा। जहां पर डॉक्टरों ने युुवती को मृत घोषित कर दिया।सोमवार सुबह मृतका के पिता के बयान पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया। घायल किशन सिंह का आरोप है कि यदि पुलिस रात को उसकी मदद समय पर कर देती तो युवती की जान बच सकती थी, लेकिन पुलिस ने अपने ऊपर से बला टाल दी उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया।घाटल पिता किशन सिंह ने बताया कि उनका बेटा सतीश आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है। उसके खिलाफ पहले भी मारपीट के मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। फिलहाल आरोपी सतीश और उसकी पत्नी के तलाक का केस चल रहा है। पिता ने बताया कि सतीश कई दिनों से घर से लापता था। रविवार देर शाम वह ऋतु(मृतिका युवती) को साथ लेकर घर आया।पिता किशन ने इसका विरोध भी किया, लेकिन उसने नहीं सुनी और युवती को लेकर अपने कमरे में चला गया। देर रात दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। दोनों की तेज आवाज सुनकर जब वह उनके कमरे में गया तो सतीश उसे जबरदस्ती बाहर ले जाने का प्रयास कर रहा था और ऋतु साथ जाने से मना कर रही थी। इस बात का उसने भी अपने पुत्र से विरोध किया और सुबह ले जाने की बात कही तो सतीश और गुस्से में आ गया। उसने कमरे में रखी कुल्हाड़ी से पिता किशन के सिर पर हमला कर दिया। जिससे वह लहुलुहान होकर नीचे गिर पड़ा। उसके बाद उसने ऋतु पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। सतीश के भाग जाने के बाद किशन किसी तरह से ऋतु को उठाकर बाहर लाए और कार में बिठाया। किशन सिंह के अनुसार ऋतु की हालत ज्यादा खराब होते देख वह किसी तरह खुद कार चलाकर घायल अवस्था में नागरिक अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद ऋतु को मृत घोषित कर दिया और किशन के उपचार के लिए तुरंत ही इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर दिया। किशन का कहना है कि वह ठीक होने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर इसकी शिकायत भी करेंगे। उधर पुलिस जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक धर्मपाल ने बताया कि मृतका ऋतु का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।