युवा उद्योगपति एवं फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव आशीष जैन ने 84 हजार से अधिक टीका लगने पर किया फरीदाबाद जिला प्रशासन का धन्यवाद।
फरीदाबाद। युवा उद्योगपति एवं फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव आशीष जैन ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर फरीदाबाद में 84 हजार से अधिक वैक्सीन लगाने के लिए फरीदाबाद जिला प्रशासन तथा मोदी मनोहर सरकार का आभार व्यक्त किया है आज यहां जारी एक बयान में श्री जैन ने कहा कि यह पूरे देश के लिए गौरव की बात है कि माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर देश में 2 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगवाया गया इसमें 84 हजार से अधिक टीका लगवा कर फरीदाबाद जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण कार्य किया है जिसके लिए मैं बधाई के पात्र हैं उनके अनुसार 17 सितंबर का दिन इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा जिस दिन देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से 1 दिन में फरीदाबाद में 84 हजार और पूरे देश में 2 करोड़ से अधिक टीके लगवा कर इन लोगों को इस जानलेवा बीमारी से मुक्त किया गया है उन्होंने कहा की फरीदाबाद के स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन ने यह सिद्ध कर दिया है कि अपने क्षेत्र के लोगों की जान बचाने के लिए वह हर परिस्थिति में तैयार हैं शासन और प्रशासन का यह समर्पण इस क्षेत्र की जनता ने न केवल कोरोना काल देखा बल्कि उसके बाद भी जिस प्रकार से लगातार वैक्सीनेशन का काम चल रहा है उसके लिए शासन और प्रशासन बधाई के पात्र हैं