यूनाइटेड स्कूल एसोसिएशन, ने किया जिला शिक्षा अधिकारी का स्वागत
फरीदाबाद। यूनाइटेड स्कूल एसोसिएशन, फरीदाबाद का प्रतिनिधिमंडल नंदराम,राजेश मदान, डॉ सतीश फौगाट, अमित जैन,रामबीर भड़ाना,गुलशन बजाज और अजय यादव नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी का बुके भेंट कर स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। रितु चौधरी पहले जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत थीं। विभाग में बेहतरीन सेवाएं देने के कारण उन्हें पदोन्नत कर जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। इस अवसर पर डॉ सतीश फौगाट ने जिला शिक्षा अधिकारी को शुभकामनाएं दीं। और उनका स्वागत करते हुए कहा कि एसोसिएशन को पूर्ण विश्वास है कि जिस प्रकार रितु चौधरी जी ने जिला मौलिक अधिकारी के रूप में अपनी बेहतरीन सेवाएं विभाग को दीं उसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में उनका यह कार्यकाल भी उल्लेखनीय और सफल होगा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने सभी का धन्यवाद किया।