यें स्मार्ट सिटी है या नर्क सिटी-सीवर के पानी से परेशान बाटा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने एनजीटी को लिखा लेटर। संत गोपाल गुप्ता
बाटा रोड ट्रांसपोर्ट एरिया में पिछले कई दिनों से सीवर का पानी भरे होने से ट्रांसपोर्ट संचालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ट्रांसपोर्ट मालिक और सेक्टर-16ए आरडब्ल्यूए प्रधान संतगोपाल गुप्ता ने बताया कि यह आज की बात नही है। बल्कि पिछले कई महीनों से ऐसे ही बाटा फ्लाईओवर के साथ बने ट्रांसपोर्ट नगर की रोड पर सीवर का पानी भर रहता है। घुटने तक भरे गन्दे पानी से होकर लोगों को अपने ऑफिस तक जाना पड़ता है। और बदबू से भी बुरा हाल हो जाता है। अब किसी को हमअपने ऑफिस भी नही बुला सकते है। लेकिन जो ऑफिस आ भी गया तो कहता है कि फरीदाबाद स्मार्ट सिटी कम नर्क सिटी ज्यादा लगता है संत गोपाल गुप्ता ने बताया कि इसकी शिकायत नगर निगम कमिश्नर यश गर्ग से मिलकर हम लोग कर चुके है। और वही इसके बारे में एनजीटी को भी लेटर लिखकर शिकायत की है। संत गोपाल गुप्ता ने कहा कि हालात इतने बुरे है कि ऑफिस भी नही खोल पाते है। सीवर के पानी से छुटकारा मिले तभी राहत की सांस ले पाएंगे