रमेश डागर जी को निर्विरोध अगले तीन वर्षों के लिए हरियाणा एजुकेटर्स क्लब का अध्यक्ष चुना गया
रमेश डागर जी को निर्विरोध अगले तीन वर्षों के लिए हरियाणा एजुकेटर्स क्लब का अध्यक्ष चुना गया।
10 जनवरी 2024 को एस आर एस इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर –88 में हरियाणा एजुकेटर्स क्लब की AGM का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली एन सी आर सहित पानीपत, सोनीपत, रेवाड़ी आदि प्रमुख शहरों के लगभग 100 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। इसमें सभी अतिथिगणों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। नन्हीं छात्राओं द्वारा ईश वंदना प्रस्तुत की गई।
इसमें पिछले वर्षों के कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया।
इस क्लब का विस्तार दिल्ली एन सी आर से निकल कर अब पलवल, सोनीपत, रेवाड़ी, मुंबई, तक हो गया है। इसका मुख्य उद्देश्य उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करना, प्रिंसिपल ट्रेनिंग का आयोजन करना, सरकारी स्कूलों में विभिन्न सुविधाएं प्रदान करना, विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन करना आदि है।
तत्पश्चात अगले तीन वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी का भी चयन किया गया। जिसमें श्री रमेश डागर जी को निर्विरोध अगले तीन वर्षों के लिए हरियाणा एजुकेटर्स क्लब का अध्यक्ष चुना गया।
इसके साथ ही कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों का भी चयन किया गया, जिसमें श्री अनिल रावल को समन्वयक, मिस अनीता गौतम और मिस ममता वाधवा को उपाध्यक्ष, श्री गौरव पाराशर को महासचिव, श्री ऊधम सिंह अधाना को कोषाध्यक्ष, श्रीमती राखी वर्मा को सचिव, मिस दीप्ति जगोटा को सचिव (प्रशिक्षण व संवर्धन), श्री देवेंद्र चौधरी को कानूनी सचिव, श्री विनय गोयल को संयुक्त सचिव, श्री सुनील डांगी को जन संपर्क अधिकारी, डॉ. सी वी सिंह, मिस ज्योति दहिया, मिस सपना डागर/श्री अजीत डागर, श्री शिव कुमार को कार्यकारिणी सदस्य और श्री अमन सलूजा को अतिरिक्त सचिव ( डिजिटल प्रमोशन) चुना गया।
सभी के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। एस आर एस इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विनय गोयल, प्रधानाचार्या श्रीमती कृष्णा मिश्रा व स्कूल मैनेजर श्री तेज प्रकाश पांडेय ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।