रांची में होने वाली नैशनल बेंचप्रेस चैंपियनशिप में शहर के तीन खिलाड़ी लेगे भाग।
CITYMIRRORS-NEWS-रविंद्र सिंह और नरेश मलिक हैं। तीनों इंटरनैशनल स्तर पर भी अपनी काबलियत का परिचय दे चुके हैं। इनमें से गुरदीप सिंह बक्शी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वह इससे पहले भी कई देशों में इंटरनेशनल लेवल पर आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुके है। उन्होंने कहा कि स्पोट्स के प्रति प्रेम होने के कारण ही वह इंटरनेशनल गेम्स के बाद भी नेशनल गेम्स में भाग ले रहे है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद का नाम खेलकूद में और आगे बढ़े । शहर का नाम देश विदेशों में खूब चमके उनकी ऐसी कामना है। वहीं गुरदीप सिंह बक्शी ने बातचीत के दौरान बताया कि झारखंड पॉवरलिफ्टिंग असोसिएशन की ओर से रांची स्थित गुरुनानक स्कूल ऑडोटोरियल में 16 से 18 मार्च तक चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। इसमें सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर पुरुष और महिला भाग ले सकती हैं। देश के प्रत्येक राज्य से करीब 900 खिलाड़ी भागीदारी करेंगे, जिनमें फरीदाबाद से गुरदीप सिंह बक्शी, रविंद्र सिंह और नरेश मलिक हाथ आजमाएंगे हैं। रविंद्र सिंह सेक्टर-9 में रहते हैं और गुरदीप सिंह बक्शी सेक्टर-14 के निवासी हैं, जबकि नरेश मलिक गांव जवां के रहने वाले हैं। गुरदीप सिंह प्रदेश व नैशनल स्तर पर 12 से अधिक पदक जीत चुके हैं, लेकिन रविंद्र सिंह के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वर्ष 2016 में पहली बार थाईलैंड में आयोजित चैंपियनशिप में जाने का मौका मिला था। जहां उन्होंने उम्दा प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था। गुरदीप और रविंद्र बैंकॉक व श्रीलंका में प्रदर्शन कर चुके हैं। नरेश मलिक भी भारत व श्रीलंका में अपनी प्रतिभा के दम पर ढेर सारे पदक जीत चुके हैं। तीनों खिलाड़ी अब रांची में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए सेक्टर-11 स्थित पंपिंग ऑयरन जिम में प्रैक्टिस कर रहे हैं।