राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली, फरीदाबाद में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया ।
राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली, फरीदाबाद में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में, सभी स्टाफ सदस्यों तथा समस्त छात्राओं को तंबाकू तथा तंबाकू से निर्मित उत्पादकों का किसी भी हालात में प्रयोग न करने की शपथ दिलाई गई। विश्व तंबाकू निषेध दिवस की शपथ डॉ. दिनेश जून ने उपस्थित सभी स्टाफ सदस्यों तथा छात्राओं को दिलाई।
इस अवसर पर तंबाकू मुक्त/रहित शिक्षण संस्थान सेल के प्रभारी डॉ.सुशील कुमार वर्मा ने सभी से अपील की अपने अमूल्य जीवन को तंबाकू जैसे मीठे जहर से बचा कर रखें।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सुनिधि ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि तंबाकू कैंसर का अहम कारण बन रहा है। सबसे ज्यादा कैंसर के मामले गले तथा मुंह के होते हैं जो तंबाकू तथा तंबाकू उत्पादकों के कारण होते हैं।
तंबाकू का यह शौक धीरे-धीरे लत में बदल जाता है। इसलिए इन चीजों से हम जितना दूर रहेंगे, उतने ही स्वस्थ रह सकते हैं। स्वस्थ फेफड़े एक सर्वोत्तम जीवन शैली के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। कोविड वैश्विक महामारी के दौरान फेफड़ों के कमजोर होने के कारण से सबसे ज्यादा मौतें हुई। इस कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. दिनेश जून एसोसिएट प्रोफेसर ने किया।
इस अवसर पर शपथ लेने वालों में डॉ. एस.एस गुलिया एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. कमल कुमार एसोसिएट प्रोफेसर, श्रीमती ममता भारद्वाज असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ. राकेश कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ. कांता देवी असिस्टेंट प्रोफेसर तथा सतीश, दीपक, सुमित, पवन, पंकज, भगवान देई भी शामिल रहें।