राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली, फरीदाबाद का दो दिवसीय द्वितीय वार्षिक खेलकूद हुआ संपन्न।
CITYMIRRORS-NEWS-राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली, फरीदाबाद में आज दिनांक 30 जनवरी 2021 को दो दिवसीय द्वितीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ प्रतियोगिता का शुभारंभ नचौली कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर सुनिधि ने हरी झंडी दिखाकर किया इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सुनिधि ने सभी छात्राओं को बढ़-चढ़कर इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलकूद विद्यार्थी जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। खेलकूद के माध्यम से ना केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है। प्रतियोगिता के समापन समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती नम्रता शर्मा, प्राचार्या राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 फरीदाबाद रही । इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद के लिए कोई उम्र की सीमा नहीं होती । इसे आप कभी भी किसी भी स्तर पर शुरू कर सकते हो । मैरी कॉम और दीपा मलिक का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उम्र अथवा शारीरिक अवस्था भी आपके जीवन लक्ष्य के मार्ग में बाधा नहीं नहीं बनेगी यदि मन में दृढ़ इच्छा शक्ति हो। इस अवसर पर श्री बलवीर सिंह दहिया, एसोसिएट प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा, राजकीय महिला महाविद्यालय, फरीदाबाद ने भी छात्राओं को अपने जीवन का उदाहरण देते हुए मेहनत एवं अनुशासन के साथ खेलकूद को जीवन की दिनचर्या का अनिवार्य हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया । आंचल नागर, बी.ए प्रथम वर्ष को महाविद्यालय की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया । दो दिवसीय प्रतियोगिताओं में लगभग 122 छात्राओं ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया । कार्यक्रम के अंत में नचौली महाविद्यालय की प्राचार्य, डॉ. सुनिधि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्टाफ एवं छात्राओं का धन्यवाद किया।