राजकीय कन्या महाविद्यालय, नचौली, फरीदाबाद, में ‘सड़क सुरक्षा उत्सव’ का सफलतापूर्वक आयोजन।
महाविद्यालय के ट्रैफिक इंटरप्रेटेशन सैंटर तथा रोड सेफ्टी क्लब के संयुक्त तत्वाधान से कॉलेज में विभिन्न गतिविधियों का उत्साह पूर्वक आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में दिनांक 12 मार्च 2021 को महाविद्यालय के प्रांगण में निबंध लेखन, पोस्टर बनाना तथा स्लोगन लिखने की प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें लगभग 110 छात्राओं ने भाग लिया। दिनांक 18 मार्च 2021 को महाविद्यालय में ट्रैफ़िक नियमों पर चर्चा करने के लिए फरीदाबाद जिले के ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को ट्रैफिक नियमों से अवगत करवाया और नियमों के पालन प्रति सभी स्टाफ सदस्यों एवं छात्राओं को शपथ दिलवाई। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा बनाए पोस्टर और बैनरस की प्रदर्शनी को अधिकारियों ने बहुत सराहा।
19 मार्च को महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनी प्राचार्या डॉ0 सुनिधि तथा अन्य प्राध्यापकों के संग एक रैली में हिस्सा लिया जिसका मुख्य उद्देश्य ट्रैफ़िक नियमों के प्रति सामाजिक जागरूकता उत्पन्न करना तथा ट्रैफ़िक नियमों को व्यावहारिक रूप से अपने जीवन में अपनाना था। सड़क सुरक्षा से संबंधित बैनर तथा प्लेकार्ड पकड़े, और ‘‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा‘‘ के नारे लगाते हुए छात्राएँ इस रैली में गाँव अजरौंदा तक पहुँची और ग्रामीण निवासियों तक सड़क सुरक्षा का संदेश पहुंचाया। इसी दिन महाविद्यालय की सभी छात्राओं ने सड़क नियमों पर आधारित एक ऑनलाइन क्विज में भी भाग लिया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 सुनिधि ने विभिन्न कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी छात्राओं को शाबाशी दी और कार्यक्रमों के आयोजकों – डॉ सुशील वर्मा , डॉ दिनेश जून , डॉ राकेश कुमार, डॉ एसo एसo गुलिया को बधाई दी तथा मैडम शालिनी तुली का इस सार्थक आयोजन के लिये विशेष आभार व्यक्त किया ।