राजकीय कन्या महाविद्यालय, नचौली, में मुफ़्त कोविड-19 टीकाकरण कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन।
राजकीय कन्या महाविद्यालय, नचौली, फ़रीदाबाद, में महाविद्यालय की एन एस एस एवं युवा रेडक्रॉस की शाखा ने मुफ़्त कोविड-19 टीकाकरण कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
इस कैंप में महाविद्यालय की लगभग 450 छात्राओं, उनके परिवारजन तथा अन्य संबंधियों को कोवीशील्ड का टीका मुफ़्त लगाया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर सुनिधि ने कैंप के बेहतरीन आयोजन के लिए म्ैप् हस्पताल के सभी उपस्थित डॉक्टर शालिनी पाल तथा उनके स्टाफ सदस्य मंजीत तथा पिंकी का हार्दिक धन्यवाद किया।
प्राचार्या महोदया ने महाविद्यालय की छै एवं रेडक्रॉस इकाई के सहयोग से मुफ़्त कोविड-19 टीकाकरण कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर शाखा के प्रभारी डॉक्टर सुशील वर्मा, अपने स्टाफ़ सदस्यों – डॉक्टर दिनेश जून, डॉक्टर राकेश कुमार, डॉक्टर एस.एस. गुलिया, श्रीमति ममता भारद्वाज तथा सतीश, दीपक एवं सुमित तथा कैंप में आईं सभी छात्राओं को भी कैंप के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए बहुत बधाई दी। उन्होंने राजकीय महिला महाविद्यालय, फ़रीदाबाद, की एन.एस.एस प्रभारी डॉक्टर रचना सैना, डा0 रमन कुमार तथा उनकी वॉलंटियर टीम को भी इस कैंप में शामिल होने के लिए तथा उनके सहयोग के लिए बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद दिया। प्राचार्या ने सभी को संबोधित करते हुए ये आशा जतायी कि कोविड-19 महामारी के विरुद्ध समस्त देशवासी समझदारी और सूझ-बूझ से अपना जीवन निर्वाह करेंगे और सरकार के सभी प्रयत्नों में महामारी पर क़ाबू पाने के लिए अपना सहयोग देंगे।
यह कैंप प्रातः 10 बजे से आरंभ हुआ और इसमें 450 उपस्थित छात्राओं तथा उनके परीजनों को कोवीशील्ड की डोज़ लगाई गई।