राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न
आज दिनांक 16/02/2023 को राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता का दूसरा दिन था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद के प्राचार्य, डॉ. एम. के. गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय, तिगांव के प्राचार्य, श्री राजपाल सिंह भी आमंत्रित थे। कार्यक्रम में राजकीय महिला महाविद्यालय, फरीदाबाद, के प्राचार्य, डॉ. नरेंद्र कुमार तथा राजकीय महाविद्यालय, मोहना के कार्यवाहक प्राचार्य, डॉ. शैलेशवर कौशिक भी उपस्थित थे।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुनिधि ने अतिथियों का विधिवत स्वागत किया। प्राचार्या डॉ. सुनिधि ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को बधाई दी तथा महाविद्यालय के प्रांगण में मजबूत, सक्षम एवं ऊर्जा से भरे हुए विद्यार्थियों के विकास के लिए समुचित सुविधाएँ उपलब्ध कराने का संकल्प लिया।
आज के दिन 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, ऊंची छलाँग, लेमन रेस, सैक रेस का आयोजन अतिथिगण के सामने किया गया। लगभग 250 छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया तथा 450 छात्राओं ने खेलकूद प्रतियोगिता का आनंद उठाया। BA तृतीय वर्ष की छात्रा आँचल को महाविद्यालय की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। मुख्य अतिथि डॉ. एम. के. गुप्ता ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 1100 रुपए का नकद इनाम देकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्राओं को खेलकूद से संबंधित प्रश्नावली के माध्यम से रोचक प्रश्न पूछे और विजयी छात्राओं को पुरस्कृत भी किया।विशिष्ट अतिथि श्री राजपाल ने भी छात्राओं को अच्छे स्वास्थ्य तथा खेलकूद का महत्व बताया और यह भी बताया कि खेलकूद के द्वारा शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। मुख्य अतिथि डॉ.एम. के. गुप्ता ने खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया तथा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुनिधि को महाविद्यालय का ध्वज सौंपा।मंच का संचालन श्रीमती शालिनी तुली द्वारा किया गया तथा सभी खेलकूद प्रतियोगिताओं का निर्देशन डॉ. दिनेश जून द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ सुशील कुमार वर्मा, डॉ एस.एस गोलिया, श्रीमती शालिनी तुली, डॉ. कमल कुमार, डॉ. राकेश कुमार, श्रीमती ममता भारद्वाज, श्रीमती कांता देवी, सतीश, दीपक कुमार, पवन, और सुमित ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई।