राजनीति में सहभागिता बढ़ाने की रणनीति तय करेगा अग्रवाल समाज : मनोज अग्रवाल
अग्रवाल वैश्य समाज की प्रदेशस्तरीय बैठक और वार्षिक उत्सव 26 को
फरीदाबाद। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा की प्रदेश स्तरीय आम सभा की बैठक व वार्षिक उत्सव 26 दिसंबर को बल्लभगढ़ स्थित कुसुम गार्डन में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला करेंगे। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष व सभा संयोजक मनोज अग्रवाल ने बताया कि इस बैठक में संस्था द्वारा गत वर्षों में हुए कार्यों की जानकारी दी जाएगी एवं आगामी कार्ययोजना पर चर्चा भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज व्यापारियों व समाज के लोगों के साथ लूटपाट, फिरौती व हत्याओं की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इस बारे में मंथन करते हुए समाज को एकजुट करने तथा राजनीति में समाज की सहभागिता बढ़ाने की रणनीति पर भी चर्चा होगी। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद जे.पी अग्रवाल एवं दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित होंगे। फरीदाबाद के विधायक नरेन्द्र गुप्ता कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। वहीं पलवल के विधायक दीपक मंगला बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान पिछले दो वर्षों में संगठन के कार्यों मे विशेष योगदान देने वाले पदाधिकारियों को वैश्य रत्न, वैश्य गौरव, वैश्यश्री सम्मान प्रदान किया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज पूरे प्रदेश में न केवल राजनीतिक, बल्कि सभी प्रकार की सामाजिक व धार्मिक कार्यों में भी अपनी अहम भूमिका निभाता रहता है। यह संगठन पूरे प्रदेश में समाज को एकजुट करने में व उनको आगे बढ़ाने में समय-समय पर अनेक प्रकार के आयोजन भी करता रहता है। उन्होंने वैश्य समाज के प्रबुद्ध लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इस सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर समाज को मजबूत करने का काम करे।