फरीदाबाद : नंगला सोहना रोड स्थित रावल इंटरनेशनल स्कूल का सी० बी० एस० ई० द्वारा घोषित बाहरवीं का परीक्षा परिणाम गतवर्षों की तरह इस वर्ष भी शानदार रहा है| विवेक ने कॉमर्स संकाय में 97.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है| संजीत कुमार ने विज्ञान नॉन – मेडिकल में 97% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा विज्ञान मेडिकल
में शारिक खान ने 96.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है| इसके अतिरिक्त 17 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक तथा 47 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक, 100 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की है | विभिन्न विषयों में 100/100 अंक 10 विद्यार्थियों ने प्राप्त किये हैं | रावल शिक्षण संस्था के चेयरमैन सी० बी० रावल, प्रो-चेयरमैन अनिल रावल ने शानदार परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल के प्राचार्य डा० सी० वी० सिंह, समस्त टीचिंग स्टाफ सहित समस्त विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावाको को बधाई दी है |
जुडवा बहनों का कमाल
स्कूल की दो जुडवा बहनों साक्षी शर्मा 96% एवं स्वाति शर्मा ने 96.2% अंक प्राप्त कर परीक्षा उन्नीर्ण की है |