रावल इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा दसवीं का शानदार परीक्षा परिणाम
दीपांशु व मयंक अग्रवाल 99.4.% अंक लेकर विद्यालय में सयुंक्त रूप से प्रथम l
गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी नंगला – सोहना रोड स्तिथ रावल इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम भी कक्षा बारहवीं के परिणाम की तरह ही शानदार रहा l
दीपांशु कश्यप और मयंक अग्रवाल ने 99.4% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है | सोहित शर्मा ने 99.2% अंक प्राप्त कर दूसरा तथा मुकुल ने 98.6% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है | गर्व भडाना और शुभम ने 97.6%, महक गर्ग ने 97.4%, दिव्या डगर ने 97% अंक प्राप्त कर शानदार परीक्षा परिणाम दिया है |
13 विद्यार्थियों ने एग्रीगेट में 95% से अधिक अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की तथा 30 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक, 74 छात्रों ने 80%, 104 छात्रों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की है | मयंक अगरवाल ने गणित, सामाजिक विषय तथा कम्प्यूटर एप्लीकेशन में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं वहीँ दीपांशु कश्यप ने अंग्रेजी, गणित और कम्प्यूटर एप्लीकेशन में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं | इसके अतिरिक्त सोहित शर्मा ने अंग्रेजी और कम्प्यूटर एप्लीकेशन और मुकुल ने अंग्रेजी और संगीत विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं तथा महक गर्ग ने सामाजिक विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं |
विषय वार 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 90 रही है | विषय वार 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 249 एवं 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 510 रही | विषय वार 632 बच्चों ने डिस्टिंक्शन प्राप्त की है |
स्कूल के चेयरमैन श्री सी० बी० रावल, प्रो-चेयरमैन अनिल रावल ने प्रधानाचार्य डॉ सी० वी० सिंह सहित सभी अध्यापकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं l चेयरमैन सी० बी० रावल ने सी बी एस ई परीक्षा नियंत्रक श्री सयंम भरद्वाज सहित समस्त टीम का भी आभार व्यक्त किया है जो विषम परिस्थितियों में भी बोर्ड व विद्यार्थिओं की अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं |