नंगला सोहना रोड़ स्थित रावल इंटरनेशनल स्कूल में आज बारहवीं
कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ‘फेयरवैल सेरेमनी’ का आयोजन किया गया| इस अवसर पर बारहवीं के छात्र छात्राओं ने विद्यालय में बिताए गए शानदार पलों को याद किया तथा कहा कि इस स्कूल ने हमें एक मजबूत आधार प्रदान किया हैं जहाँ से हम जीवन में अपने कैरियर के निर्माण में आगे बढ़ेंगे| हैड बॉय – ध्रुव मेहता एवं हैड गर्ल ख़ुशी गोयल ने कहा कि इस स्कूल ने उत्तम शिक्षा के साथ जो संस्कार हमें दिये हैं वे जीवन के कठिन समय में हमेशा हमारा
मार्गदर्शन करेंगे| इस अवसर पर स्कूल के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को
पुरस्कृत भी किया गया जिनमें क्षितिज जैसवाल, रितिक गुप्ता, उदित, साक्षी शर्मा, रितु लखीना, शारिक खान, विवेक तथा संजीत कुमार प्रमुख हैं| मिस आर. आई. एस. का खिताब रिषिता अग्रवाल को तथा मिस्टर आर. आई. एस. का खिताब ध्रुव मेहता को दिया गया| कार्यक्रम का मंच संचालन – ग्यारवीं कक्षा के विद्यार्थी कार्तिक मोर तथा संपदा ने किया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रावल शिक्षण संस्था के चेयरमैन सी. बी. रावल तथा प्रो. चेयरमैन अनिल रावल ने सभी विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएँ दीं तथा कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में प्रगति तथा सफलता के लिए अनुशासन का अत्यंत महत्व होता है| व्यक्तिगत जीवन तथा सार्वजनिक जीवन में अनुशासन ही हमें सम्मान दिलाता है अत: हमें हमेशा अनुशासन का पालन करना चाहिए| रावल शिक्षण संस्था में शिक्षा, संस्कार और अनुशासन ही हमारे मूलमंत्र हैं| स्कूल के प्राचार्य डॉ सी. वी. सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद किया|