रावल इंस्टिट्यूशन ने स्वयं निर्भर, देश आत्मनिर्भर कार्यक्रम के अंतर्गत तीन कौशल आधारित प्रमाणपत्र कोर्सों को प्रारम्भ किया गया।
कोपुर (बल्लभगढ़ ) स्थित उच्च शिक्षण संस्थान रावल इंस्टिट्यूशन अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए स्थानीय समुदाय के विकास के लिए हमेशा अग्रणी रहा है । इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए रावल इंस्टिट्यूशन के द्वारा आत्मनिर्भर ( स्वयं निर्भर, देश आत्मनिर्भर) कार्यक्रम के अंतर्गत तीन कौशल आधारित प्रमाणपत्र कोर्सों को प्रारम्भ किया गया।
श्री अनिल प्रताप सिंह, प्रशासक ,रावल इंस्टिट्यूशन ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत कौशलौ के विकास पर विशेष जोर दिया गया है, इसी को ध्यान में रखते हुए कक्षा नवी व उसके उपर छात्रों के लिए इस तरह का कार्यक्रम बनाया गया है ।रावल इंस्टिट्यूशन हमेशा स्थानीय समुदाय के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेगा और ऐसे ही कार्यक्रम करता रहेगा । इसके उपरांत बाद डॉ हम्बीर सिंह , निदेशक RIET ने अध्यापकों और छात्रों को संबोधित करते हुए इन कोर्सों की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया । आत्मनिर्भर कार्यक्रम केअंतर्गत कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर , विद्युत प्रशिक्षण , फिटर और वेल्डिंग प्रशिक्षण की मूल बातें – पर आधारित प्रमाणपत्र प्रशिक्षण कोर्स शुरू किए गए है ।
इस प्रशिक्षण कोर्स के द्वारा आसपास के गांव के सभी छात्रों को 30 घंटे का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
ताकि देश के आत्मनिर्भर के सपने को साकार किया जा सके। कोर्स के उपरांत छात्रों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम का समापन करते हुए डॉ सोनल छाबड़ा, प्रिंसिपल, रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
ReplyForward
|