रावल इंस्टीट्यूशंस में नवीन छात्रों के लिए फ्रेशर्स पार्टी – रज्जमाताज़ 2021 का आयोजन बहुत धूमधाम से किया
रावल इंस्टीट्यूशंस में नवीन छात्रों के लिए फ्रेशर्स पार्टी – रज्जमाताज़ 2021 का आयोजन बहुत धूमधाम से किया गया । डॉ हम्बीर सिंह, निर्देशक RIET ने छात्रों का स्वागत किया और छात्रों को रावल इंस्टीट्यूशन में मस्ती भरे जीवन के लिए अवगत कराया। छात्रों ने रैंप वॉक में भाग लिया और अपने चकाचौंध भरे लुक और आत्मविश्वास से भरे वॉक से मंच पर धूम मचा दी। छात्राओं की प्रतिभा को देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। सीनियर्स ने जोशीला नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। उन्होंने विभिन्न संगीत प्रस्तुतियों से छात्रों का स्वागत किया। कविता पाठ, गिटार प्रदर्शन और तबला ने फ्रेशर्स पार्टी में बहुत जोश भर दिया। मिस्टर एंड मिस फ्रेशर का खिताब क्रमशः राकेश और मोनिका को दिया गया। स्टार रज्जमाताज़ का खिताब केतकी को दिया गया । छात्रों ने पार्टी का आनंद लिया और डीजे विवेक के संगीत पर झूमकर नृत्य किया। डॉ राजेश तिवारी, निर्देशक RIM ने छात्रों के शैक्षिक भविष्य के लिए उनको शुभ कामनाएं दी। इस अवसर पर श्री अनिल प्रताप सिंह, प्रशासक RI और डॉ. सोनल छाबड़ा, प्राचार्य RCE भी उपस्थित थे।