रावल इंस्टीट्यूशंस में नए छात्रों के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन
खिलखिलाते चेहरे और बेहतरीन भविष्य की कामना के साथ जकोपुर स्थित, रावल इंस्टीट्यूशंस में सत्र 2022-23 में आए सभी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए सीनियर छात्रों द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पारम्परिक रूप से सरस्वती वंदना तथा दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ I डॉ हम्बीर सिंह, निदेशक RIET ने छात्रों का स्वागत किया और छात्रों को अपने अंदर हमेशा मानवीय मूल्यों को बनाए रखने का संदेश दिया । प्रथम वर्ष के छात्रों ने रैंप वॉक में भाग लिया और अपने चकाचौंध भरे लुक और आत्मविश्वास से भरे वॉक से मंच पर धूम मचा दी। छात्राओं की प्रतिभा को देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। सीनियर विद्यार्थियों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, ग्रुप सांग, सोलो सांग आदि रंगारंग कार्यक्रम आदि प्रस्तुतियों से छात्रों का स्वागत किया। कविता पाठ, गिटार प्रदर्शन और तबला ने फ्रेशर्स पार्टी में आनंद का माहौल बना दिया। मिस्टर एंड मिस फ्रेशर का खिताब से क्रमशः विपुल और सोनिया को नवाजा गया । स्टार रज्जमाताज़ का खिताब अभिषेक राघव के नाम रहा। छात्रों ने पार्टी का आनंद लिया और डीजे के संगीत पर झूमकर नृत्य किया। डॉ राजेश तिवारी, निदेशक, RIM ने छात्रों के शैक्षिक भविष्य के लिए उनको शुभ कामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में अनिल प्रताप सिंह, एडमिनिस्ट्रेटर, RI ने फ्रेशर पार्टी के सफल आयोजन के लिए सभी के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर डॉ. सोनल छाबड़ा, प्राचार्य RCE भी उपस्थित थी।