Citymirrors.in-रावल कॉन्वेंट स्कूल, बल्लबगढ़ के कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं को आज उनके जूनियर्स कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम के आरम्भ में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा दोमिनट का मौन रखा गया तत्पश्चात गणेश वन्दना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस विदाई समारोह में विद्यार्थियों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें ग्रुप सॉंग , स्किट,माईम, भांगड़ा, हिप हॉप व् बॉलीवुड रेट्रो प्रमुख रहे। छात्राओं ने राजस्थानी संस्कृति से घूमर नृत्य प्रस्तुत किया जिसे सभी ने विशेष रूप से सराहा। इस विदाई समारोह में रावल एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन सी.बी रावल, प्रो चेयरमैन अनिल रावल तथा विभिन रावल संस्थाओं के प्रधानाचार्य उपस्थित थे। चेयरमैन श्री सी. बी. रावल ने सभी विद्यार्थियों को उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा इस सफल आयोजन के लिए सभी स्टाफ मैम्बर्स की प्रशंसा की। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीति एन. सिंह ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा व आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं दी तथा सभी उपस्थित जन का धन्यवाद् किया।