रावल पब्लिक स्कूल ने हर्षोल्लास से मनाया दशहरा
रावल पब्लिक स्कूल ने हर्षोल्लास से मनाया दशहरा
रावल पब्लिक स्कूल में नवरात्र और दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने अनेक आकर्षक व मन मोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कार्यक्रम की शुरुआत ईशवन्दनाव रामायण की प्रस्तुती चौपाइयों के गायन तथा स्कूल प्रिंसिपल सु श्री राखी वर्मा द्वारा श्री राम का तिलक कर की गयी।इसके बाद कक्षा 9 की छात्रा सुहानी ने ‘विजय दशमी’शीर्षक परआधारित खूबसूरत भावपूर्ण कविता प्रस्तुत की।इसी श्रृखंला में लघु नाटिका तथा नुक्कड़ नाटक का अद्भुत व शानदार मंचन किया गया।छात्रा जागृति ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्श जीवन चरित्र पर एक ज्ञानवर्धक भाषण दिया। कार्यक्रम का अंत श्रीराम स्तुति द्वारा हुआ।प्रिंसिपल सु श्रीराखी वर्मा ने सभी प्रतिभागियों के अभिनय की प्रशंसा की और छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा कि हालांकि यह उत्सव हर साल मनाया जाता है, लेकिन हर साल यह हमें हमारी मूलभूत शिक्षाएं जैसे सत्य, धर्म और निष्ठा को सुदृढ़ बनाने हेतु हमें प्रेरित करता कि हम कितना भी पश्चिम संस्कृति से प्रभावित हो जाएं, लेकिन हमारी पौराणिक शिक्षाएं जीवन का अंग रही हैं और हमेशा रहेंगी।रावल एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष श्री सी बी रावल ने शिक्षकों और छात्रों के प्रयासों की सराहना की।