राष्ट्रीय बालिका सप्ताह मना रही भारत विकास परिषद की संस्कार शाखा नें 25 बालिकाओं के हीमोग्लोबिन जांच कैंप लगाया।
राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी”के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय बालिका सप्ताह दिनांक 17 जनवरी से 24 जनवरी तक मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में भारत विकास परिषद की संस्कार शाखा द्वारा आज 17 जनवरी को ऑटो पिन बस्ती, मुजेसर, सैक्टर-23 में रहने वाली 25 बालिकाओं के हीमोग्लोबिन की जांच (प्रक्रुथी संस्था के सहयोग से) की गई और जनरल फिजिशियन द्वारा सभी बच्चियों का रूटीन चैक अप भी किया गया। आज के शिविर में सुनील गर्ग, सुरेंद्र जगगा, संजीव शर्मा, अनूप गुप्ता , रमा सरना , विनीता गुप्ता, नीरज जगगा, कोमल सरना व भुवनेश् शर्मा ने सहयोग प्रदान कर शिविर को सफल बनाया ।संस्कार शाखा की महिला संयोजिका रमा सरना ने बतायाकि”महिला एंव बाल विकास प्रकल्प”के अन्तगर्त 24 जनवरी को “राष्ट्रीय बालिका दिवस”के रूप में मनाया जाएगा।