रिजर्व बैंक के लगातार तीसरी बार रेपो घटाने से उद्योग जगत में उत्साह का माहौल। आशीष जैन
रिजर्व बैंक के लगातार तीसरी बार रेपो घटाने से उद्योग जगत में उत्साह का माहौल है। यह कहना है फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव आशीष जैन का । उनका कहना है कि अब ब्याज दरों में और कमी की गुंजाइश बनेगी जिससे सस्ते दर पर कोष उपलब्ध हो सकेगा। ब्याज दर सस्ता होने से बाजार में मांग बढ़ेगी जो उत्पादन को भी बढ़ावा देगा। गौरतलब है कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने एक बार फिर प्रमुख ब्याज दरों में कटौती की है। आरबीआई ने पॉलिसी रेपो रेट को 0.40 फीसद घटा दिया है। इस कटौती से अब रेपो रेट 4 फीसद पर आ गई है। रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा इस घोषणा का फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव आशीष जैन ने स्वागत किया है और कहा है कि इस आरबीआई के पैकेज से देश की इकोनॉमी को सहारा मिलेगा और दुनिया में भारत नेतृत्व करने की क्षमता हासिल कर सकेगा. आशीष जैन ने बताया है कि जिस तरह से आरबीआई गवर्नर दास ने एमपीसी ने रेपो रेट के साथ ही रिवर्स रेपो रेट को भी घटाने का फैसला किया है। और आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट को 3.75 फीसद से घटा कर 3.35 फीसद कर दिया है। आशीष जैन ने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने तमाम कर्जदारों को आज बड़ी राहत दी है। रिजर्व बैंक ने मोरेटोरियम को तीन महीने और बढ़ाने का ऐलान किया है। इससे पहले रिजर्व बैंक ने तीन महीने का मोरेटोरियम दिया था, लेकिन इसे बढ़ाकर अब कुल छह महीने का कर दिया गया है। इससे उद्योगों में नई ऊर्जा आ जाएंगी और राहत पैकेज के तहत मिलने वाले ऋण के ईएमआई में राहत मिलेगी। आशीष जैन ने कहा छोटी और मझौली कंपनियों को ज्यादा कर्ज देने की हुई व्यवस्था एक समूह की कंपनियों में संयुक्त तौर पर किसी एक बैंक की तरफ से अधिकतम ऋण की सीमा 25 फीसद से बढ़ा कर 30 फीसद कर दी गई है। महासचिव आशीष जैन ने कहा राहत की खबर यह है की लोन की EMI चुकाने की मोहलत को तीन महीने बढ़ा दिया गया है. कुल मिलाकर उद्योग जगत केंद्र सरकार और आरबीआई के इस कदम को लेकर काफी उत्साहित है।