‘रितेश रावल को मिला चैंपियंस ऑफ़ चेंज पुरस्कार’
फरीदाबाद – पहला चैंपियंस ऑफ़ चेंज पुरस्कार समारोह चंडीगढ़ के हयात् रीजेंसी होटल में आयोजित किया गया | हरियाणा के माननीय राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे | इस समारोह में ड्यूड्स एण्ड डॉल्स वर्ल्ड, अध्याय स्कूल तथा रितेश रावल फाउंडेशन के संस्थापक, यंग आन्त्रप्रिन्योर रितेश रावल को शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए तथा नए आविष्कार करने के लिए चैंपियंस ऑफ़ चेंज पुरस्कार से हरियाणा के माननीय राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा नवाज़ा गया |
चैंपियंस ऑफ़ चेंज पुरस्कार मूल रूप से चैंपियंस ऑफ़ चेंज राष्ट्रीय पुरस्कार का एक राज्य संस्करण है | यह पुरस्कार साहस, सामुदायिक सेवा और समावेशी सामाजिक विकास के मूल्यों को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों और संगठनों को दिया जाता है | रितेश रावल ने शिक्षा क्षेत्र में बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को सरल तथा प्रभावशाली बनाने के लिए अनेक विधियों का आविष्कार किया है | पुरस्कार विजेताओं का चयन माननीय न्यायमूर्ति के० जी० बालकृष्णन, भारत के पूर्व मुख्य न्यायधीश और पूर्व अध्यक्ष मानवाधिकार आयोग की अध्यक्षता वाली संवैधानिक चयन समिति द्वारा किया गया | खेल, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, संगीत व संस्कृति के क्षेत्र में बे हतरीन काम करने पर हरियाणा की पच्चीस विभूतियों को यह पुरस्कार मिले हैं | पुरस्कार पाने वालों में हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अतिरिक्त राज्य सभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा, पैरा ओलंपियन दीपा मालिक, ओलंपियन नीरज चोपड़ा, गायक ऋचा शर्मा, अभिनेता यशपाल शर्मा, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, पहलवान बबीता फोगाट व उनके पिता महावीर फोगाट, नवीन भ्रामरी, आदि सम्मिलित हैं | रितेश रावल ने चैंपियन ऑफ़ चेंज पुरस्कार मिलने पर चयन समिति तथा आयोजक समिति के प्रति आभार व्यक्त किया है