Citymirrors.in-मुंबई में नेशनल असोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया के 68वें फाउंडेशन डे के अवसर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें दिव्यांग लोगों की सेवा करने वाले अपने जीवन के पलों को उनके साथ बिताने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर से विभिन्न स्टटों से प्रतिनिधि कार्यक्रम में पहुंचे। रुस्तम मरवानजी अल्पाईवाला मेमोरियल
अवार्ड से कई लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें फरीदाबाद नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड की उपाध्यक्षा सुषमा गुप्ता को अवार्ड प्रदान किया। यह अवॉर्ड ब्रांड एंबेसडर जॉन अब्राहम हाथों दिया गया। सुषमा गुप्ता महर्षि योगधाम तथा अन्य कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़ी हैं। दिव्यांग लोगों की सेवा करना और महिला तथा बाल विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं को ध्यान में रखते ही सुषमा गुप्ता को यह अवार्ड दिया गया है। सुषमा गुप्ता ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पति प्रमोद गुप्ता को दिया है।शहर के कई समाजसेवियों और शिक्षाविदों ने सुषमा गुप्ता
को बधाई दी है।