रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी सेक्टर-7ए सेक्टर में विकास न होने को लेकर विधायक नरेंद्र गुप्ता को सौंपा ज्ञापन।
फरीदाबाद – रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी सेक्टर-7ए ने सेक्टर की समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें विशेष रुप से स्थानीय बीजेपी विधायक नरेंद्र गुप्ता ने भाग लिया। इस मौके पर रेजीडेंस वेलफेयर सोसायटी सेक्टर-7ए के प्रधान सीएल जैन और सेक्टर मेंबर्स ने विधायक नरेंद्र गुप्ता का बुके द्वारा स्वागत किया। इस अवसर विधायक द्वारा पौधारोपण भी किया गया। सेक्टर की विभिन्न समस्याओं को रखते हुए प्रधान सीएन जैन ने कहा की सेक्टर में विकास के नाम पर बुरा हाल है। सेक्टर में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। पानी निकासी सबसे बड़ी समस्या है। बारिश के दिनों में तो सबसे बुरा हाल होता है। सेक्टर में स्ट्रीट लाइटें नहीं जलने से शाम होते ही सेक्टर में काफी अंधेरा छा जाता है। जिसके कारण आए दिन बदमाशों द्वारा चोरी और चेन झपटमारी की घटनाएं होती रहती है। पार्कों का हाल बेहाल है। इस मौके पर आरपी सिंह ने कहा कि पार्कों में झूलें खराब पड़े हुए है। सड़कों पर गंदगी रहती है। सफाईकर्मी के मूड के ऊपर है कब आना है कब नहीं आना है। प्रधान सीएल जैन ने कहा कि कई बार नगर निगम को लिखित रुप से शिकायत की है लेकिन कोई हल नहीं निकला । स्थानीय निवासी जयवीर ने कहा कि पार्षद को कई बार फोन कर लिया । कोई हल नही निकला। इस मौके पर प्रधान सीएल जैन और सेक्टरवासियों ने विधायक नरेंद्र गुप्ता को शिकायत पत्र भी दिया। जिस पर विधायक ने कहा कि सेक्टर की मांग जायज है और जल्द ही वह सेक्टर 7ए की समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात करके विकास कार्यों को शुरु करवाने का काम करेंगें। इस मौके पर वाइस प्रेसिडेंट सीएस पाल , जनरल सेंक्रेटरी पवन भाटिया कोषाध्यक्ष के राज सिंह , आरपीएस ऊपल, दिवेश गर्ग, संजय भाटिया, वासिम खान ,के सी सिंघल, आरएम सैनी सहित सेक्टर के काफी संख्या में लोग मौजूद थे।