रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने एक परिवार को एक रोटी मांगने पर,जीजा साले की जम कर पिटाई कर दी,घटना एनआईटी की हैं।
Citymirrors-news-रविवार रात को एनआईटी के नामी गिरामी मेयर कैम्प के पास रेस्टोरेंट में बेटी की बर्थ डे पार्टी मनाने गए एक परिवार के सदस्यों को रोटी मांगने पर होटल के कर्मचारियों ने पिटाई कर दी। इस घटना में जीजा -साला को इतना ज्यादा पीटा की वह दोनों के दोनों लहूलुहान हो गए। घायल अवस्था में दोनों का उपचार कराया गया जिसमें साले साहब की नाक की हड्डी टूट जाने की खबर हैं। पुलिस की माने तो पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपी होटल के मैनेजर व 2 -3 अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं,इस मामले में किसी भी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं।
खबर हैं कि एनआईटी के एनएच -2 निवासी संजय कुमार की बेटी कशिश की रविवार को जन्म दिन था। इस कारण से वह अपनी पत्नी हेमा,बेटी कशिश ,साला रजित भाटिया उसकी पत्नी दीपा भाटिया व उसके बच्चे एक साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गए थे वहां पर खाना खाने के दौरान रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को 2800 रूपए बिल का भुगतान कर दिया। इसके बाद खाना खा रही बेटी कशिश ने एक रोटी और खाने की इक्छा अपने पिता संजय कुमार से जताई।
इसके बाद संजय कुमार ने रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी से एक रोटी और देने को कहा। काफी इंतजार करने के बाद संजय कुमार को रेस्टोरेंट का कर्मचारी कहता हैं कि काउंटर पर पहले रोटी के पैसे जमा कराओं फिर रोटी लाऊंगा, यह बात संजय कुमार को काफी बुरा लगा,उसने रेस्टोरेंट कर्मचारी को कहा कि जब मैं 2800 रूपए का बिल दे चुका हूँ ,क्या मैं तुम्हें रोटी के 10 रूपए नहीं दे सकता हूँ, के बाद दोनों पक्षों में नौक झोंक काफी देर तक चलता रहा, इसके बाद यह नोक झोंक हाथापाई में बदल गई। इसके बाद मारपीट का रूप ले लिया। इस दौरान रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने मिल कर संजय कुमार व उसके साले रचित भाटिया को इतना ज्यादा मारा की वे दोनों लहूलुहान हो गए। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कर्मियों ने चल रहे झगड़े को शांत कराया। पुलिस की माने तो पीड़ित परिवार की महिला की शिकायत पर रेस्टोरेंट के मैनेजर व 2 -3 कर्मचारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एनआईटी थाने में मुकदमा दर्ज कर इस के आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।