रैजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन एसी नगर के लोग अपनी सैलरी से रोजाना गरीबों को बांट रहे है खाना। दिनेश बंसवाल
रैजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन एसी नगर के प्रधान दिनेश बंसवाल के नेतृत्व गरीबों को रोजाना खाना खिलाया जा रहा है। आज भी पंडित अमरनाथ हाई स्कूल नीलम बाटा रोड़ पर स्लम क्षेत्र एसी नगर के गरीब और बेसहारा लोगों को खाना वितरित किया गया। इस अवसर पर दिनेश बंसवाल ने कहा कि करोना महामारी की मार सबसे ज्यादा गरीबों पर पड़ी है जिनका राजेगार तक छिन गया है। उन्होनें कहा कि लॉकडाऊन को घोषणा होते ही हमारी संस्था ने ठान लिया था कि किसी भी गरीबा को भूखा नहीं सोने देना और हमसे जो बन पड़ेगा हम करेगें। श्री बसंवाल ने कहा मेरा सभी साथियों से व निवासियों से अनुरोध है कि उनके अड़ोस पड़ोस में जो भी बहुत जरूरतमंद गरीब लोग दिहाड़ी वाले मजदूर,रिक्शा चालक यदि कोई भूखा रह रहा हो जिसके पास खाने का इंतजाम ना हो तो उसका नाम नंबर नोट करके हमारे पास लेकर आएं,हमारी संस्था उनको खाना पहुंचाएगी। उन्होनें कहा कि संस्था का उद्देश्य मानवता की सेवा है और भलाई है। इस मौके पर मोनू शर्मा, अनिल बैंसला, मोहन, संजय पाल नोनी, राकेश, तेज प्रकाश, इमरान, सूरज सांवरिया, नवीन भट्ट, धर्मेंद,्र राजेंद्र सिंह, सुमन, सुनील अभिषेक, अनिल बघेल, अजीत, राजपाल, जोगिंदर चौहान, लक्ष्मीचंद, राजेंद्र सिंह, फरीद हुसैन, राजन जी महाराज, राजकिशोर, राहुल यादव, मनोज शुक्ला, सुबोध कांत, नीरज वर्मा, सुमित, सतपाल, रतन सिंह, धांधू,बबलू,राकेश मौजूद थे।