रैजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन एसी नगर ने स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया।
फरीदाबाद,15अगस्त। रैजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन एसी नगर द्वारा नीलम बाटा रोड़ पर राम धर्म कांटा,टयूबलैव वाला पार्क में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजकुमार अग्रवाल भारत विकास परिषद राष्ट्रीय सय़ुक्त महामंत्री ने आरडब्लूए प्रधान दिनेश बंसवाल के साथ मिलकर तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर राजकुमार अग्रवाल ने आशा वर्करज,आंगनवाड़ी वकर्रज,एसी नगर डिस्पैंसरी के डाक्टर व स्वास्थय कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह्र भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि आजादी के महापर्व में कई महान देशभक्तों ने अपने प्राणों की आहूति दी तब जाकर यह हमें प्राप्त हुई। आजादी का सही अर्थ वहीं समझ सकता है जिसने गुलामी के दिन झेले हों। उन्होनें कहा कि आजादी एक ऐसा शब्द है जो प्रत्येक भारतवासी की रगो में खून बनकर दौड़ता है। स्वतंत्रता हर मनुष्य का जन्मसिद्व अधिकार है। इस अवसर पर दिनेश बंसवाल ने कहा कि आज हम पूर्ण स्वतंत्र है तथा पूरे विश्व में भारत की एक अलग पहचान है। हमारा संविधान पूरे विश्व में एक मिसाल है। जिसमें समस्त देशवासियों को समानता का अधिकार है। हमारा राष्ट्रीय ध्वज भी प्रेम,भाईचारे व एकता का प्रतीक है।
इस अवसर पर आरडब्लूए कीे तरफ से गजे सिंह,लक्ष्मी चन्द गरीब,,जोगिंद्र चौहान,बशारत हुसैन, दीपक कुमार,अशोक कपूर, नवीन भट्ट, मोनू शर्मा,अनिल बैसला,अनिल बघेल, फरीद हुसैन, सुमित,सुनील कुशवाहा,संजय, मुख्त्यार उफृ चिंटू,धर्मेंद्र,नितिन,जॉनी,नरेन्द्र,राज किशोर, लोचन, नेत्रपाल,सपन,राकेश बंसवाल, तेज प्रकाश, इमरान, राजपाल पहलावन, सतपाल व अजीत मौजूद थे।