रोटरी क्लब आॅफ फरीदाबाद ग्रेस ने सामाजिक दायित्व को निभाते हुऐं सरकारी प्राईमरी स्कूल अजरोन्दा गाँव मे टॉयलेट कम वास इन हैण्ड स्टेशन की स्थापना की।
CITYMIRR0RS-NEWS- रोटरी क्लब आॅफ फरीदाबाद ग्रेस ने अपने सामाजिक दायित्व को और स्वच्छ रहो और स्वस्थ रहो की मुहिम के अन्तर्गत सरकारी प्राईमरी स्कूल अजरोन्दा गाँव मे टॉयलेट कम वास इन हैण्ड स्टेशन की स्थापना की इसका उद्घाटन गवर्नर विनय भाटिया असिस्टेंट गवर्नर योगेश सचदेवा रोटरी ग्रेस के अध्यक्ष सतीश गुप्ता महासचिव मनोज अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष गौतम चौधरी सीनियर रोटेरीयन रमेश झवर ने फीता काटकर उद्घाटन किया इस मौके पर रोटेरीयन शशिकान्त मुन्धरा,सुरेश गोयल,रवि गर्ग,हरीश मित्तल,योगेश अग्रवाल,बी के गुप्ता तथा जिला की टीम से राज भाटिया तथा स्कूल के प्रधानाचार्य अध्यापक तथा बड़ी संख्या मे विधार्थी उपस्थित थे ।इस अवसर पर विधार्थियों को स्वच्छता का संदेश दिया तथा खाना खाने से पहले हाथ को कैसे धोये और साफ करना चाहिए उसके बारे मे भी बताया गया तथा ऐसा करने की शपथ दिलाई गयी तथा स्वच्छ वातावरण बना के कैसे स्वस्थ रहना है यह भी जानकारी दि गयी ।