रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अरावली ने एनआईटी तीन मॉडल संस्कृति गवर्नमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल में ठंडे पेयजल हेतु वाटर कूलर, शैड्स प्रबंध करवाया ।
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अरावली ने एनआईटी तीन स्थित मॉडल संस्कृति गवर्नमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल में क्लब द्वारा विन्स के तहत स्कूल साफ व ठंडे पेयजल हेतु वाटर कूलर, शैड्स और छात्र व छात्राओं व शिक्षकों के लिए अलग-अलग शौचालयों का प्रबंध करवाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीजी रोटेरियन अनूप मित्तल थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एजी रोटेरियन धर्म बरेजा ने की। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रोटेरियन सचिन चिलाना, सचिव रोटेरियन अलपिका गर्ग, कोषाध्यक्ष रोटेरियन राजा जिंदल, रोटरी क्लब फरीदाबाद अरावली से रोटेरियन संधीर मलिक, रोटेरियन मृणाल प्रसाद, रोटेरियन मोहित आनंद भाटिया, रोटेरियन शिल्पा अरोड़ा, रोटेरियन श्वेता प्रसाद, रोटेरियन दीक्षा ग्रोवर चिलाना, रोटेरियन राखी गोयल, रोटेरियन शिवा भाटिया, रोटेरियन पूजा मलिक व स्कूल प्रिंसीपल डा. परेश गुप्ता, वाइस प्रिंसीपल राजेश शर्मा, विनोद कुमार, लक्ष्मी नारायण, प्रवीन चौधरी, अनिल रावल, रोजी, मुस्कान, कृष्णा, सुषमा, देवेंद्र व सुधीर कुमार तथा अन्य रोटेरियन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजकों ने अतिथिगणों का बुके देकर स्वागत किया तथा कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने बढ़चढक़र भाग लिया।
क्लब प्रधान सचिन चिलाना ने कहा कि उनका क्लब समय-समय पर परोपकार के कार्य करती रहती है, इसी के तहत स्कूल में बच्चों के लिए गर्मी में शीतल जल हेतु वाटर कूलर का प्रबंध किया गया तथा लडक़े व लड़कियों व शिक्षकों के लिए अलग-अलग शौचालय का प्रबंध किया गया। वहीं डीजी रोटेरियन अनूप मित्तल ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अरावली फरीदाबाद का सर्वोत्तम क्लब है। उन्होंने क्लब की गतिविधियों की सराहना हेतु प्रधान की भूरि-भूरि प्रशंसा की और आगे भी इसी तरह कार्य करते रहने के लिए उनकी हौसला अफजाई की। वहीं डीजी रोटेरियन अनूप मित्तल ने स्कूल में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित करवाने तथा जरूरतमंद बच्चों को चश्मे उपलब्ध करवाने का वादा किया। प्रधानाचार्य श्री परेश गुप्ता के आग्रह पर हमारे क्लब के सदस्य रोटेरियन मृणाल प्रसाद एवं रोटेरियन राजा जिंदल मानसून की शुरुआत से पहले शेष ब्लॉकों पर वाटरप्रूफिंग करवाने के लिए आगे आए हैं ताकि बच्चों को टपकती छत के नीचे पढ़ाई न करनी पड़े।