Citymirrors.in-रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद आस्था की और से मंगलवार को *राजकीय उच्च विद्यालय सोतई बल्लभगढ़ फरीदाबाद* के बच्चों को सेक्टर-12 एसआरएस शॉपिंग मॉल में देश भक्ति मूवी मिशन मंगल दिखाई गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आईपीएस अर्पित जैन डीसीपी एनआईटी फरीदाबाद ,आईपीएस अंजू सिंगला डीसीपी फरीदाबाद विशेष रूप से मौजूद रही। और बच्चों ने डीसीपी साहब से कुछ प्रश्न भी पूछे तो डीसीपी साहब ने सभी बच्चों के प्रश्नों के उत्तर दिए और बच्चों को जीवन में मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया ।वही चाइल्ड *वैष्णवी भंडारी व विश्वदीप भंडारी* के जन्मदिन पर राजकीय उच्च विद्यालय सोतई बल्लभगढ़ में 50 पौधे लगाए गए। इस मौके पर प्रेसिडेंट रोटेरियन दीपक प्रसाद ने कहा कि आज हमारे क्लब ने गवर्नमेंट स्कूल सोतई बल्लभगढ़ के क्लास 6 से लेकर 10 तक के क्लास के बच्चों को मिशन मंगल मूवी दिखाई गई है। डॉ हेमंत अत्री जी ने भी बच्चों को जीवन में एक लक्ष्य होने पर उसको प्राप्त करने के लिए बच्चों के अंदर जोश और उस लक्ष्य तक कैसे प्राप्त करें के विषय में भी बताया व दीपक प्रसाद ने बताया कि हमारी क्लब ने पहले स्कूल में पौधरोपण किया। फिर उसके बाद बच्चों को मूवी दिखाई गई। यह मूवी दिखाने का हमारी क्लब का मुख्य उद्देश्य केवल यह था । कि यें बच्चें हमारा कल का भविष्य है। और इन बच्चों में ही कोई इंजीनियर, डॉक्टर, सैनिक , कोई डॉ अब्दुल कलाम सर छुपे हुए है। बच्चों को यह मूवी देखकर प्रेरणा मिले और बच्चें अपने माँ बाप का अपने शहर और देश का नाम रोशन करे और निरंतर आगे बढ़ते रहे। इसलिये यह मूवी दिखाई गई। इस मौके पर एजी आशीष गुप्ता ने बताया कि क्लब आने वाले समय में कई सामाजिक कार्यों करने वाली है। जिसमे क्लब के सभी मेंबर्स का असाधारण सहयोग रहेगा। इस मौके पर रोटरीयन सेक्रेटरी उमंग मलिक, रोटेरियन शिवेंद्र सरोज, रोटेरियन गौतम मल्होत्रा, रोटेरियन रितेश गुप्ता, एजी आशीष गुप्ता, नीरज भूटानी, गौतम मल्होत्रा, देव बजाज, मनुज अदलखा, विद्यालय की तरफ से अध्यापक महेश कुमार जी योगेश कुमार विजय सिंह राकेश कुमार जितेंद्र भागीरथ सनी लता पूजा शर्मा निशा कविता ओम प्रकाश सहित लोगो ने बच्चों के साथ मूवी देखी।