रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाउन ने आने वाले प्रोजेक्तों को लेकर किया सफल मीटिंग का आयोजन।
Citymirrors-news-नीलम बाटा रोड स्थित एक होटल में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाउन द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे प्रेसिडेंट जेपी सिंह मक्कड़,वाईस प्रेसिडेंट ललित हसीजा, सेक्रेटरी दिनेश जांगिड़,ट्रेजरार जीपीएस चोपड़ा,सुनील गुप्ता,पंकज गर्ग,जेपी मल्होत्रा, जितेन्द्र छाबड़ा,मनोहर पुनियानी,उपेंद्र सिंह गुरदीप मदान, जय कटियाल सहित क्लब के सभी मेंबर्स ने मीटिंग में भाग लिया। मीटिंग में मेंबर्स को संबोधित करते हुए प्रधान जेपी सिंह मक्कड़ ने कहा कि आने वाले दिनों में क्लब मुख्य रूप से ब्लड डोनेशन कैम्प, और सेक्टर-46 के आयशर स्कूल में विशेष रूप से मेमोग्राफी चेकअप कैम्प का आयोजन किया जायेगा। प्रेसिडेंट जेपी सिंह मक्कड़ ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाउन आने वाले समय में जरूरतमंद लोगो के लिये कई प्रोजेक्ट लाने वाला है। प्रेसिडेंट ने कहा कि उनके कार्यकाल में अब तक जितने भी प्रोजेक्ट हुए है। वे सभी सफल हुए है। और उनको सफल बनाने में आप सभी मेंबर्स का विशेष सहयोग है। इसके लिये आप सभी बधाई के पात्र है। मीटिंग के अंत मे मिड टाउन के ट्रेजरार जीपीएस चोपड़ा ने सभी क्लब मेम्बर्स का मीटिंग में आने पर धन्यवाद किया।