रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाउन की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 150 यूनिट रक्त जमा।
Citymirrors-news-रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाउन की ओर से सेक्टर 31 फरीदाबाद मॉडल स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 150 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाउन की ओर से प्रेसिडेंट जेपीएस मक्कड़,जेपी मल्होत्रा, मनोहर पुनियानी, सुनील गुप्ता, जीपीएस चोपड़ा,जितेंद्र छाबड़ा,सुधीर जैनी,अमरजीत लांबा, दिनेश जांगिड़,एच एस मालिक,पीएस भाटिया, पंकज गर्ग, आशीष वर्मा,सतीश गुप्ता,मुनीश कपूर,जेके मनोचा, सहित कई रोटेरियन ने रक्तदान शिविर में में भाग लिया इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाउन के प्रधान जीपीएस मक्कड़ ने रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिये सभी रोटेरियन और स्कूल के चेयरमैन रोटेरियन एच एस मलिक व रोटेरियन उमंग मालिक और स्कूल के पूरे स्टाफ का धन्यवाद किया। प्रेसिडेंट जीपीएस मक्कड़ ने कहा कि रक्तदान से बड़ा और कोई महादान नही हो सकता । क्यो की किसी भी जरूरतमंद इंसान को जब रक्त की जरूरत होती है। और उसे ब्लड मिल जाता है। और किसी के द्वारा किया गया रक्त दान किसी की जिंदगी को बचा देता है। तो आप समझ सकते है। कि आप ने कितना बड़ा काम किया है। और जब आप कोई नेक कार्य करते है तो आप के मन को एक खुशी मिलती है। इसलिए जीवन सदैव जब भी मौका मिले नेक कार्य अवश्य करे। रक्तदान शिविर के अंत में स्कूल के चेयरमैन एच एस मालिक ने आए हुए सभी रोटेरियन का स्कूल में पहुचने पर आभार व्यक्त किया।