रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कृति ने के0एल0 मेहता दयानद महिला कॉलेज की छात्राओ को स्वरोजगार के दिए टिप्स।
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कृति द्वारा स्थानीय के0एल0 मेहता दयानद महिला कॉलेज की छात्राओ को आने वाले भविष्य में तेजी से बढ़ रहे स्वरोजगार की दिशा में केक बनाने को एक कैरियर के अवसर के रूप में सिखाने तथा साथ ही साथ उसके लिए आवश्यक क्या कदम उठाने चाहिए। इन सभी जानकारी हेतु एक वर्कशॉप आयोजित की गयी। इस वर्कशॉप में फ़रीदाबाद की प्रसिद्द केक निर्माता श्रीमती सोनिया अरोड़ा ने सभी छात्राओं को केक की सजावट एवं बनाने की प्रक्रिया सिखाई साथ ही एक गृहिणी होने के बावजूद किस तरह से उन्होंने स्वयं को इस व्यवसाय में स्थापित किया उसका अनुभव भी सभी के साथ साँझय किया। सभी छात्राओं सहित क्लब् सदस्यों एवं कालिज स्टाफ ने भी सोनिया जी के बताए गुर सीखे और उनकी प्रशंसा भी की।
कार्यक्रम के अंत मे कालिज की प्रिंसिपल डॉ0 मंजू दुआ ने सोनिया अरोडा व क्लब् सदस्यों व छत्राओ ने वहीं बनाया केक भी काटा। क्ल्ब की ओर से सोनिया अरोड़ा को एक स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में क्लब की प्रथम महिला सुनीता विज, बेला अग्रवाल एवं रोटेरियन कविता सिंघल के साथ साथ कालिज से बेनु मेहता जी का सहयोग सराहनीय रहा।