रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद तुलिप्स ने के एल मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का किया आयोजन।
Citymirrors-news-रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद तुलिप्स द्वारा के एल मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह आयोजित किया। कॉलेज की छात्राओं ने योगा एवं ताइक्वांडो मैंं उत्कृष्ट प्रदर्शन करके सभी का मन मोह लिया। प्राचार्य डॉ वंदना मोहला ने लगातार चौथे वर्ष इस आयोजन के लिए रोटरी के सहायक गवर्नर रो0 संदीप सिंघल व रो0 कविता सिंघल के साथ साथ रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद तुलिप्स का विशेष आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में फ़रीदाबाद के एक मात्र महिला सदस्यों वाले रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद तुलिप्स द्वारा कालिज की छात्राओं उनके विभिन्न क्षेत्रों जैसे थियेटर, फाइन आर्ट्स, स्पोर्ट्स, डिबेट के साथ साथ एन एस एस एवं महिला सेल की कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में बेहतर प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोनिका सेठ मुख्य अतिथि तथा फ़रीदाबाद की प्रतिष्ठित लघुकथा लेखिका डॉ सुषमा गुप्ता सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थीं वहीं फिटनेस एवं योग के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त वर्तिका शर्मा ने भी सम्मानित अतिथि के रूप में शिरकत की और छात्राओं को मानसिक तनाव से बचने के टिप्स दिए और खानपान के संन्तुलन की भी सलाह दी और कहा कि सभी को प्रतिदिन अपने शरीर के लिए थोड़ा समय जरूर निकालना चाहिए क्योंकि शरीर से ही जीवन मे सबकुछ है। डॉ सुषमा गुप्ता ने भी अपने संबोधन में छात्राओं को सलाह दी कि वे साहित्यिक किताबों को भी जरूर पढ़ें क्योंकि कालिज की किताबों से सूचना मिलती है वहीं साहित्य से वास्तविक ज्ञान प्राप्त होता है।साथ ही उन्होंने अपनी इसी माह आने वाले अपने लघुकथा कहानी संग्रह “तुम्हारी पीठ पर लिखा मेरा नाम” का भी ज़िक्र किया! मुख्य अतिथि मोनिका सेठ द्वारा छात्राओं को सशक्त बनाने हेतु आत्मरक्षा तकनीक सिखाने वाले शिविर के शीघ्र आयोजन का भरोसा दिलाते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। सभी अतिथियों को प्रधान प्रियंका मदान व सचिव मीनू गुप्ता द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए। मंच संचालन का कार्य कालिज की विमेन सेल इंचार्ज डॉ कमलप्रीत वर्मा द्वारा बड़े खूबसूरत ढंग से किया गया। क्लब की ओर से सचिव मीनू गुप्ता द्वार धन्यवाद किया गया।उपस्थित सदस्यों में कनिका जुनेजा, पूजा भाटिया, पूजा गुप्ता, एकता रमन, कविता सिंघल, राज गुप्ता, सोनिया लूथरा, माधवी येडला, करुणा गुप्ता, अनिता भड़ाना विशेष रूप से उपस्थित थीं।