रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद संस्कृति ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का दिया संदेश।
रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद संस्कृति के सदस्यों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर फ़रीदाबाद के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें पॉलीथिन का प्रयोग छोड़कर कपड़े के थैले प्रयोग करने का संदेश दिया। रोटरी क्लब के सदस्यों ने कर्तव्य फाउंडेशन के सहयोग से स्थानीय सब्जी मंडी में ये मुहिम चलाई। सब्जी मंडी के दुकानदारों ने भरोसा दिलाया कि वे भी एक अच्छे जागरूक नागरिक का फर्ज निभाते हुए अपने ग्राहकों को कपड़े के थैले प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। वहीं सब्जी मंडी में खरीददारी कर रहे लोगों ने भी रोटरी की इस मुहिम की तारीफ की और एक अच्छा कदम बताया। रोटरी क्ल्ब ऑफ फ़रीदाबाद संस्कृति के प्रधान लव विज ने कहा कि आज लगभग 1000 कपड़े के थैले वितरित किये हैं और उनका ये प्रयास लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर क्लब ट्रेनर संदीप सिंघल ने कहा कि आने वाले समय मे क्लब द्वारा विभिन्न स्थानों पर चल रहे डिपार्टमेंटल स्टोरों को भी सहभागी बनाया जाएगा और साथ ही उन्होंने प्रशासन से भी अपील की कि वे भी दिशा निर्देश जारी करके कपड़े के थैलों के प्रयोग को प्रोत्साहित करने में सहयोग करें। क्लब सदस्य संजय गांधी, दीपक क्वात्रा, रमन अग्रवाल आदि के साथ साथ कर्तव्य फाउंडेशन से बी0बी0 माथुर भी इस मौके पर सम्मिलित हुए।