रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद संस्कृति द्वारा ब्रैस्ट कैंसर के रोग की पूर्व जानकारी हेतु मैमोग्राफी टेस्ट का निशुल्क जांच शिविर का आयोजन।
महिलाओं में बहुतायत में पाई जाने वाली ब्रैस्ट कैंसर के रोग की पूर्व जानकारी हेतु किये जाने वाले मैमोग्राफी टेस्ट का निशुल्क जांच शिविर रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद संस्कृति द्वारा स्थानीय के0एल0 मेहता दयानद महिला कालिज की महिला सेल के संयुक्त तत्वाधान में कालिज की शिक्षिकाओं के लिए आयोजित किया गया। इसी अवसर पर गुरुग्राम की प्रसिद्ध वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ0पुष्पा सेठी द्वारा ब्रैस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर इत्यादि से जुडी महत्त्वपूर्ण जानकारी भी महिला शिक्षिकाओं एवं कालिज में पढ़ रही छत्राओ के साथ सांझा की गयी। कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रधानाचार्या डॉ0 मंजू खन्ना द्वारा रोटरी का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में महिला सेल की प्रमुख मीनू मैडम एवं श्रीमती बीनू मेहता की सक्रिय भूमिका रही। सेमीनार के अंत मे डॉ0पुष्पा सेठी को एक स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। क्लब की ओर से क्ल्ब की प्रथम महिला सुनीता विज, बेला अग्रवाल, नीलम सिंघल, कविता सिंघल, एवं क्लब ट्रेनर रो0संदीप सिंघल क्लब सचिव रो0 सुनील गुप्ता उपस्थित थे।