रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद संस्कृति ने विश्व एड्स दिवस पर किया जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन।
रोटरी अपने विश्वव्यापी स्वास्थ जागरूकता अभियान में प्रति सदैव सजग रहता है, इसी कड़ी में विश्व एड्स दिवस पर एड्स जैसे गंभीर रोग से बचने के उपायों इसके दुष्परिणामों एवं प्रारंभिक लक्षणों इत्यादि की जानकारी देने के उद्देश्य से रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद संस्कृति द्वारा के0एल0मेहता महिला महाविद्यालय की यूथ रेडक्रॉस एवं महिला सेल के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य वक्ता फ़रीदाबाद के जाने माने अस्पताल क्यू0 आर0 जी0 हेल्थ सिटी की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0नेहा राठौड़ थीं। डॉ0 नेहा द्वारा प्रोजेक्टर पर एक स्लाइड शो के माध्यम से बड़े ही प्रभावशाली ढंग से इस रोग से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी उपस्थित सैंकड़ों छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को दी। डॉ0 नेहा द्वारा इस रोग के प्रति लोगों में फैली भ्रांतियों को भी दूर किया गया। सभी की शंकाओं को दूर करते हुए डॉ0 नेहा ने सभी के प्रश्नों के उत्तर भी बड़े सुंदर ढंग से दिए गए। इसी मौके पर कालिज की वीमेन सेल द्वारा छत्राओ की श्रृंखला से एड्स का प्रतीक चिन्ह बनाकर इस रोग को रोकने का संदेश भी दिया। कालिज की छत्राओ व शिक्षिकाओं को एड्स को रोकने संबंधी संदेश वाले स्टीकर भी वितरित किये गए साथ ही रोटरी क्ल्ब ऑफ फ़रीदाबाद संस्कृति की महिलाओं द्वारा स्थानीय साई धाम संस्था द्वारा निर्मित सेनेटरी पैड भी निशुल्क वितरित किये गए। अंत मे मुख्य वक्ता को क्ल्ब की ओर से एक स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में कालिज से प्रिंसिपल डॉ0 मंजू खन्ना, मीनू दुआ, संगीता कुलश्रेष्ठ, सुदेश दहिया तथा रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद संस्कृति से सुनीता विज, लव विज, संजय अग्रवाल, बेला अग्रवाल, हेमा गुप्ता, सुनील गुप्ता , क्ल्ब ट्रेनर रो0 संदीप सिंघल का विशेष सहयोग रहा।