रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद संस्कार एवं रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद द्वारा सेक्टर 13 स्थित ट्रेक्टर प्लांट में रक्तदान शिविर लगाया गया।
Citymirrors-news-रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद संस्कार एवं रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद द्वारा संयुक्त रूप से फरीदाबाद के सबसे बड़े उद्योग समूह एस्कोर्ट्स लिमिटेड के सेक्टर 13 स्थित ट्रेक्टर प्लांट मेंरक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में एस्कॉर्ट्स के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उत्साहपूर्वक रक्तदान किया गया। क्लबों व् एस्कॉर्ट्स द्वारा सभी को प्रमाणपत्र व् उपहार भी प्रदान किये गए।शिविर में कुल 347 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। जिसके लिए एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के डॉ0 एससीअग्रवाल रोटरी ब्लड बैंक के दीपक प्रसाद, सी पी धारा जी के साथ साथ रोटरी क्लब संस्कार व् रोटरी क्लब फरीदाबाद के तेजिंदर भरद्वाज राजेश मेंदीरत्ता लव विज सुनील गुप्ता आदि ने सभी रक्तदाताओं व् एस्कॉर्ट्स ग्रुप का आभार व्यक्त किया। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के मीडिया प्रभारी व् रोटरी संस्कार के पूर्व प्रधान संदीप सिंघल ने बताया कि ये रक्तदान शिविर एस्कॉर्ट्स के भिन्न भिन्न प्लांटों में लगातार चार दिन तक लगाये जायेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि सेक्टर 9 की हुड्डा मार्किट स्थित रोटरी ब्लड बैंक से कभी भी कोई भी व्यक्ति आवश्यकता पड़ने पर रक्त प्राप्त कर सकता है।