रोटरी क्लब पलवल संस्कार ने किया हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन।
Citymirrors-news- रोटरी क्लब पलवल संस्कार द्वारा एक हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें भारत के सुप्रसिद्ध कवि रत्न दिनेश रघुवंशी, अरुण जैमिनी, सुदीप भोला, शंभू शिखर, प्रशांत आगरी, सुश्री ममता शर्मा ने अपने हास्य व्यंग श्रोताओं का मन मोह लिया। इस कवि सम्मेलन का उद्घाटन पलवल के विधायक दीपक मंगला, आईजीपी हरियाणा डा. हनीफ कुरैशी, एसडीएम जितेंद्र कुमार, चार्टर प्रेसीडेंट डा. अंजलि जैन, कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान रोटरी क्लब प्रभु संस्कार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत मुख्यातिथि डा. हनीफ कुरैशी, विधायक दीपक मंगला व कांगे्रसी नेता सुमित गौड़ ने कार के डस्टबिन को लांच किया। इस कवि सम्मेलन की अध्यक्षता रोटरी क्लब पलवल संस्कार की चार्टर प्रेसिडेंट डॉ अंजलि जैन ने की। इस सम्मेलन में रोटरी कब पलवल संस्कार के क्लब ट्रेनर सचिन जैन, कोषाध्यक्ष मनोज गौतम, सचिव कविता, प्रेसीडेंट 2021-22 पराग चुटानी, प्रियंका चुटानी, डॉ शिव कुमार गुप्ता, राजीव गोयल, बिजेन्दर सौरोत, लष्मी गोयल,अरविंद गोयल, डॉ. प्रशांत गुप्ता, डॉ श्रद्धा अग्रवाल,योगेंद्र गोयल, मोहित गोयल, हेमा गोयल, रंजना गुप्ता, शिव गर्ग, रजनी गोयल, साक्षी गोयल,डॉ. सुरेंदर भारद्वाज, रोहित गुप्ता, ममता गुप्ता, ममता पराशर, इंदिरा जैन, श्रीमती राज गौड़, इंदु रघुवंशी, रहष कुकरेजा, अनिल सिंघल, अलका सिंघल, चेतना कुकरेजा, संदीप सिंघल व पलवल, फरीदाबाद ,दिल्ली से आये सभि गनमान्य व्यक्ति मौजूद थे।