Citymirrors-news-फरीदाबाद। रोटरी क्लब फरीदाबाद मिडटाउन ने आईसीआरए पब्लिक स्कूल बडख़ल कालोनी में नर्सरी, एल के जी, यू के जी से चौथी कक्षा के बच्चों को ९५० किताबें वितरित की।
प्रोजैक्ट कार्डिनेटर चार्टर प्रधान रो० जे पी मल्होत्रा ने बताया
कि यह पुस्तकें रोटरी के भारत साक्षरता अभियान के तहत वितरित की गई हैं।
रोटरी प्रधान रो० जे पी सिंह मक्कड़ ने बताया कि रोटरी पहले से ही इसी स्कूल में सिंगर स्किल डेवलपमैंट सैंटर चला रहा है जिसमें आस-पास की ४० लड़कियां सिलाई संबंधी प्रशिक्षण ले रही हैं।
आपने बताया कि इस सैंटर का उद्देश्य इन बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि ये अपनी आजीविका स्वयं कमा सकें। स्कूल की प्रिंसीपल सुश्री जैन व श्री हसन अली ने रोटरी द्वारा पुस्तक वितरण कार्यक्रम तथा सिलाई मशीनों के वितरण के कार्यक्रम की सराहना करते आगन्तुकों का इस संबंध में आभार
व्यक्त किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद मिडटाउन के सदस्यों की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही जिनमें सर्वश्री सतीश गोंसाई व प्रतिभा दिनेश जांगड़ व हेमा, एच एस मलिक, जे पी मल्होत्रा, जी पी एस चौपड़ा, दपी एस भाटिया, नरेश शर्मा, पंकज गर्ग, विजय राघवन, सुधारी व नुपुर जैनी, विभा खोसला, सतविन्द्र कौर, यशौदरा चौहान, जे पी सिंह मक्कड़ व मीता, अमरजीत सिंह लाम्बा के नाम प्रमुख रहे।