रोटरी क्ल्ब ऑफ फ़रीदाबाद संस्कृति द्वारा आयोजित दो दिवसीय मैमोग्राफी शिविर एवं महिला स्वास्थ्य सेमिनार का सफलतापूर्वक हुआ संपन ।
रोटरी क्ल्ब ऑफ फ़रीदाबाद संस्कृति द्वारा आयोजित दो दिवसीय मैमोग्राफी शिविर एवं महिला स्वास्थ्य सेमिनार का सफलतापूर्वक समापन हो गया। आज दूसरे दिन फोर्टिस हॉस्पिटल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ0 मीनाक्षी गुप्ता द्वारा छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के साथ साथ उनकी समस्याओं का भी निराकरण किया गया व उनकी बहुत सी शंकाओं का भी समाधान किया गया। गौरतलब है कि कल डॉ0 पुष्पा सेठी द्वारा सेमिनार में शिरकत की गई थी। आज के कार्यक्रम में कालिज की यूथ रेडक्रॉस विंग ने विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत मे क्लब द्वारा डॉ मीनाक्षी को एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।साथ ही कार्यक्रम में सहयोग हेतु कालिज की महिला सेल को भी स्मृति चिह्न देकर आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर श्रीमती मीनू दुआ, श्रीमती संगीता कुलश्रेष्ठ, श्रीमती सुदेश, बेनु मेहता, सुनीता विज, बेला अग्रवाल, कविता सिंघल आदि की उपस्थिति भी सराहनीय रही।