रोटरी थलेसेमिया सेंटर ,सेक्टर-९ का निरक्षण करने पहुंचे डीसी यशपाल यादव। सरहानीय कार्य के लिए जमकर की प्रशांसा।
आज दिनाँक २5 दिसंबर ,२०२० को रोटरी थलेसेमिया सेंटर ,सेक्टर-९ ,फरीदाबाद में माननिये यशपाल यादव डिप्टी कमिश्नर फरीदाबाद थलेसेमिआ सेंटर ,जो की निशुल्क समाज सेवा में तत्पर है व रोटरी ब्लड बैंक का मुआयना किया गया। यशपाल यादव जी डिप्टी कमिश्नर फरीदाबाद का रोटरी ब्लड बैंक के ट्रस्ट्रीस द्वारा उनको गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया, जिसमे रोटेरियन महिंदर मेहतानी प्रेजिडेंट , रोटेरियन योगेश सचदेवा ,रोटेरियन एच एल भुटानी ,रोटेरियन संजय वधावन ,रोटेरियन तरुण गुप्ता व रोटेरियन दीपक प्रशाद जी उपस्थित रहे।
यशपाल यादव डिप्टी कमिश्नर फरीदाबाद द्वारा थलेसेमिआ ग्रस्त बच्चों से मुलाकात किया गया जिसमे बच्चों द्वारा उनका अनुभव बताया गया व रोटरी ब्लड बैंक व थलेसेमिया सेंटर में उनको प्राप्त होने वाली फ्री सुविधाओं का वर्णन किया गया। बच्चों के चेहरों में ख़ुशी व उल्लास था, जो की अनमोल है। बच्चों के चेहरों पे यह ख़ुशी हमेशा कायम रखने के लिए रोटरी ब्लड बैंक सदैव प्रयास करती है।
आज रोटरी थलेसेमिया सेंटर को उसके निशुल्क व उत्तम सेवा के लिए पुरे देश में जाना जाता है।
इस कोरोना काल में जब इन् थलेसेमिया बच्चों के लिए एक एक करके द्वार बंद होने लगे तभी रोटरी थलेसेमिया सेंटर ने अपने द्वार इन् थलेसेमिआ बच्चों के लिए खोल दिया जहाँ निशुल्क इन बच्चों का रक्त व ट्रांसफूसन होता है। फरीदाबाद के इस सेंटर में लोग दूर-दूर व अलग अलग प्रदेशों से आते है।
इस सेवा के मंदिर में हम और भी अच्छे से काम कर सके इसके लिए रोटेरियन महिंदर मेहतानी प्रेजिडेंट , रोटेरियन योगेश सचदेवा ,रोटेरियन एच एल भुटानी ,रोटेरियन संजय वधावन ,रोटेरियन तरुण गुप्ता व रोटेरियन दीपक प्रशाद जी द्वारा श्री यशपाल यादव जी डिप्टी कमिश्नर फरीदाबाद से काफी सारे मुद्दों व सहायता के ऊपर चर्चा किया गया, जिसके पश्चात श्री यशपाल यादव जी द्वारा रोटरी थलेसेमिआ सेंटर व रोटरी ब्लड बैंक को पूरा सहयोग व साथ देना का आश्वासन दिया गया।
,8 मार्च ,2020 से अब तक रोटरी थलेसेमिआ सेंटर 1599 ब्लड यूनिट निशुल्क थलेसेमिआ ग्रस्त बच्चों की सेवा में उपयोग कर चूका है
फरीदाबाद के रोटेरियंस का यह वह सपना है जो आज साकार हो चुका है , और मानव सेवा उभर कर आगे आया है ,आपको बता दे की रोटरी ब्लड बैंक में मात्र रूपया 1050 में रक्त यूनिट लोगो को दिया जाता है जो सरकार के निर्धारित मूल्य से भी कम है व साथ ही साथ आपको बता दे की श्री सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल भटोला पलवल में जहा बच्चों के दिल के ऑपरेशन मुफ्त में किया जाता है ,वहा रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद निशुल्क रक्त उपलब्ध करता है |
फरीदाबाद में उपस्तिथ सरकारी सिविल अस्पताल( बी के अस्पताल ) को भी रोटरी ब्लड बैंक सेक्टर -९ अब तक 1398 रक्त यूनिट उपलब्ध करवा चूका है , जो की रोटरी ब्लड बैंक का समाज के प्रति सेवा का भाव दर्शाता है |