रोटरी ब्लड बैंक फ़रीदाबाद ने छह कैंप लगा कर इकट्ठे किए 285 यूनिट्स।
रोटरी ब्लड बैंक फ़रीदाबाद ने रोटरी क्लब फ़रीदाबाद सिटी और रोटरी क्लब फ़रीदाबाद मिड टाउन के सौजन्य से ६ कैम्प लगाए जिसमें २८५ यूनिट्स इकट्ठे हुए ।
रोटरी क्लब फ़रीदाबाद सिटी ने चार कैम्प और फ़रीदाबाद मिड टाउन ने दो कैम्प लगाए ।ये कैंप जैन मंदिर सेक्टर १० , गीता मंदिर सेक्टर 15 ,मोती महल सेक्टर १६ और पूर्वमंत्रि विपिल गोयल के BJP कार्यालय सेक्टर १६ में लगाए गए ।इसके अतिरिक्त के ल जे सेक्टर्स ७७ और परफेक्ट स्माइल सेक्टर २१ सी मार्केट में लगाए गए ।
B k हॉस्पिटल की ब्लड बैंक की टीम ने ६० यूनिट्स इकट्ठे किए और शेष २२५ यूनिट्स रोटरी ब्लड बैंक फ़रीदाबाद द्वारा इकट्ठे किए गए ।रोटरी क्लब फ़रीदाबाद सिटी के प्रधान डॉक्टर हेमंत अत्त्री व उनकी टीम और रोटरी क्लब फ़रीदाबाद मिड टाउन के प्रधान पंकज गर्ग और सचिव डॉक्टर आशीष वर्मा एवं उनकी टीम ने क्रमश: १७१ यूनिट्स एवं ११४ यूनिट्स का महत्वपूर्ण योगदान किया।
इन कैम्प को सफल बनाने में
दिनेश जांगिड़ ,आयी पी लाल ,जे के मनोचा, अरुण दुआ, मनोहर पूनियानी ,सतेंद्र छाबड़ा,जे पी मल्होत्रा, सुनील गुप्ता ,सुनील मंगला, अक्षत कुमार, डॉक्टर अंजू गुप्ता ,डिम्पल वर्मा ,डॉक्टर ललित हसीजा ,डॉक्टर पुनीता हसीजा ,सुमित जैन,प्रदीप शर्मा ,मीनल गर्ग ने महत्वपूर्ण सहयोग किया ।
जिला चेयरमैन एच एल भूटानी एवं उपप्रधान दीपक प्रशाद ने पूर्व मंत्री विपुल गोयल , अमन गोयल और सभी रोटरीयंस का इन कैम्पो को सफ़क बनाने के लिए धन्यवाद किया ।